कोलकाता के RG Kar Medical College and Hospital में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. इसी कड़ी में नई दिल्ली के एम्स के डॉक्टरों ने भी हड़ताल शुरू कर दी थी. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी 11 दिन की हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. रेजिडेंट डॉक्टरों ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी.
In the interest of the nation and in the spirit of public service, the RDA, AIIMS, New Delhi, has decided to call off 11-day strike. This decision comes in response to the appeal and direction of the Supreme Court. We extend our sincere appreciation to the Supreme Court for… pic.twitter.com/fCxWJqM6So
— ANI (@ANI) August 22, 2024
11 दिन की हड़ताल आज खत्म
डॉक्टरों ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि राष्ट्र के हित में और जन सेवा की भावना से एम्स ने 11 दिन की हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट की अपील और निर्देश के जवाब में आया है. डॉक्टरों ने कहा कि हम आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना का संज्ञान लेने और देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के व्यापक मुद्दे को संबोधित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति अपनी हार्दिक सराहना व्यक्त करते हैं.
यह भी पढ़ें - Kolkata Rape-Murder Case: 'डॉक्टरों के काम के घंटे तय हों' CJI ने जताई पहले पोस्टमार्टम और फिर केस दर्ज होने पर हैरानी
आपको बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जिस तरह की दरिंदगी की गई उसके बाद पूरा देश रोष में है. जगह-जगह इस मामले में विरोध प्रदर्शन हुए. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kolkata doctor rape-murder case: सुप्रीम कोर्ट की अपील पर AIIMS के डॉक्टरों ने खत्म की 11 दिन की हड़ताल