बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक बार फिर ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, यहां एक महिला अपने एक महिला अपने लिव-इन पार्टनर के फ्लैट पर गई थी. इस दौरान महिला के साथ उनकी बड़ी बहन भी थी. इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अगली सुबह बिल्डिंग की सीढ़ियों पर महिला का शव पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की बहन और लिव-इन पार्टनर को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि महानगर के गरफा इलाके में एक बिल्डिंग की सीढ़ियों से 37 साल की महिला का शव बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में महिला के लिव-इन पार्टनर और उनकी बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-Greater Noida: लड़की के बाल पकड़कर युवक ने जमकर लगाए थप्पड़, घटना का Video Viral
पुलिस ने बताया, 'शुक्रवार देर रात सीढ़ियों से उतरते समय वह कथित तौर पर गिर गई और उसे चोट लग गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया.' पुलिस ने कहा, 'महिला शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति के साथ नहीं रह रही थी. हम मामले की जांच कर रहे हैं.' पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kolkata News: लिव- इन पार्टनर के फ्लैट पर बड़ी बहन के साथ रातभर पी शराब, सुबह मिली महिला की लाश, जानें क्या है पूरा मामला