PM Narendra Modi property: पीएम मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी के साथ NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर प्रस्तावकों के तौर कर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकरी दी. पीएम मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी चल संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
इतने करोड़ के मालिक है PM मोदी
एफिडेविट के अनुसार, पीएम मोदी के पास कुल चल संपत्ती 1.27 करोड़ रुपये है. ये पूरा पैसा भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है. पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है. अगर हम उनके पास कुल नगदी की बात करें तो 52 हजार रुपये इस समय हाथ में है. पीएम मोदी के दो बैंक खाते हैं, पहला अकाउंट गुजरात के गांधीनगर में है तो दूसरा खाता वाराणसी की शिवाजी नगर शाखा में है. गुजरात के गांधीनगर के बैंक खाते में पीएम के पास 73,304 रुपये और वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7000 रुपये जमा है. वहीं, एक अकाउंट में 2,85,60,338/- का फिक्स्ड डिपॉजिट है. नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं.
सोना (Gold) और पांच साल की इनकम
वहीं पीएम मोदी के पास सोना (Gold) चांदी की बात करें तो उनके पास वर्तमान में 4 सोने की अंगूठियां हैं. इन अंगूठियों की कीमत 2,67,750 रुपये है. पीएम मोदी की कुल संपत्ती की बात करें तो इनके पास चल- अचल मिलाकर 3,02,06,889 रुपये की संपत्ती है. पीएम मोदी ने चुनावी हल्फनामे में अपने पिछले पांच साल की इनकम के बारे में भी बताया है. पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी इनकम 11 लाख 14 हजार 230 थी. 2019-20 में उनकी इनकम 17 लाख 20 हजार 760 हुई. 2020-21 में पीएम की इनकम 17 लाख 07 हजार 930 हुई. 2021-22 में उनकी इनकम 15 लाख 41 हजार 870 थी. वहीं, 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23 लाख 56 हजार 080 रुपये का इनकम हुआ है.
यह भी पढ़े- AAP ने कुबूला विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ की बदसलूकी, CM केजरीवाल लेंगे एक्शन
घर और कार
पीएम मोदी ने नामांकन के समय चुनाव आयोग को सौपे गए एफिडेविट बताया कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई कार. उनके पास कमाई के तौर पर बैंक में सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट किया गए रुपये ही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने एफिडेविट में जानकारी दी कि 31 मार्च 2019 तक पीएम मोदी के पास 32700 रुपये कैश, 26.05 लाख रुपये का बैंक बैलेंस और 32.48 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट थी. पीएम मोदी के पास किसी भी तरह की जमीन या खेती-बाड़ी भी नहीं है.
पीएम मोदी की पढ़ाई
पीएम मोदी की पढ़ाई के बारे में बात करें तो पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से 1967 में स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ आर्ट्स किया. पीएम मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स किया. इसकी जानकरी भी चुनावी हल्फनामें दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM मोदी के पास न कोई घर, न कोई गाड़ी, जानिए कितनी है कुल संपत्ति