डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली की तीन सीमाओं पर हुआ किसान आंदोलन अभी तक आम लोगों के दिलों में ताजा है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा एकबार फिर से एक्टिव होता नजर आ रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी निराशा व्यक्त की और आरोप लगाया कि केंद्र पिछले साल नौ दिसंबर को किसानों से किए गए लिखित वादों से पूरी तरह मुकर रहा है.

रविवार को गाजियाबाद में आयोजित SKM से जुड़े सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर तीन अहम फैसले लिए गए. SKM द्वारा जारी एक बयान में किसान संगठन ने दावा किया कि न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर समिति का गठन किया गया और न ही आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज ‘फर्जी’ मामले वापस लिए गए हैं.SKM ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की सबसे बड़ी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी को लेकर विचार करने के लिए तैयार नहीं है.

पढ़ें- क्या देश में फिर होगा Farmer Protest ? राकेश टिकैत ने कर दिया बड़ा ऐलान

SKM ने एक बयान में कहा कि सरकार द्वारा इस कथित "विश्वासघात" के विरोध में 18 जुलाई को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से 31 जुलाई-शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस तक देश भर में जिला स्तर पर "विश्वासघात के खिलाफ विरोध प्रदर्शन", जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. SKM ने यह भी घोषणा की है कि इस अभियान के अंत में 31 जुलाई को दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक देश भर के सभी प्रमुख राजमार्गों पर चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें- किसान चाह लें तो बदल सकते हैं सरकार, फिर शुरू करें आंदोलन- Telangana CM KCR

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kisan Morcha to protest against Modi Govt on 31st July
Short Title
बढ़ेंगी सरकार की मुश्किलें! Kisan Morcha ने किया बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राकेश टिकैत
Caption

राकेश टिकैत

Date updated
Date published
Home Title

बढ़ेंगी सरकार की मुश्किलें! Kisan Morcha ने किया बड़ा ऐलान, लोगों को फिर होगी परेशानी