डीएनए हिंदी: देश की पहली महिला पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi Birthday) का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 9 जून, 1949 को अमृतसर के पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश लाल पेशावरिया और माता का नाम प्रेम लता है. किरण बेदी की तीन बहने हैं जिनके नाम शशि, रीता और अनु हैं.
किरण बेदी और उनकी बहनों को बचपन से ही टेनिस खेलने का बहुत शौक था.‘पेशावर सिस्टर्स’ के नाम से मशहूर हुईं किरण बेदी और उनकी बहनों ने टेनिस में नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया था. किरण बेदी (Kiran Bedi IPS Officer) की शुरूआती पढ़ाई अमृतसर से ही हुई थी.
बड़े बदलावों के लिए जानी जाती हैं Kiran Bedi
कॉलेज के दौरान वह एनसीसी से भी जुड़ी रहीं थीं. वहीं साल 1968 में अमृतसर से ही उन्होंने ग्रेजुएशन (बीए ऑनर्स इन इंग्लिश) कंप्लीट की. उसी साल उन्हें एनसीसी कैडेट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. साल 1970 में उन्होंने चंडीगढ़ से पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स डिग्री हासिल की. वह कुछ समय के लिए अमृतसर के खालसा कॉलेज की लेक्चरर भी रहीं. वहीं साल 1972 में वह देश की पहली महिला आईपीएस अफसर चुनी गईं.
गौरतलब है कि किरण बेदी (Kiran Bedi Puducherry Lt. Governor) अपने सराहनीय कार्यों की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर नकेल कसने, राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने के अलावा तिहाड़ जेल की जिम्मेदारी मिलने पर जेल में उल्लेखनीय सुधारों के लिए उन्हें बखूबी जाना जाता है.
खुद छोड़ी थी नौकरी
तिहाड़ जेल में सुधारों को लेकर दुनियाभर में सुर्खियों में आईं किरण बेदी को साल 1994 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है जो कि भारत के लिए एक गर्व की अनुभूति है. देश की सबसे प्रभावशाली महिला पुलिस अधिकारियों में गिनी जाने वालीं किरण बेदी ने करीब 35 साल की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी.
China में गद्दार का नाम बताओ और सरकार से पाओ लाखों का इनाम
साल 2015 में वह बीजेपी में शामिल हुईं और उसी साल उन्होंने बीजेपी के टिकट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा. मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी ने उनका ही नाम आगे किया था. उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद 22 मई, 2016 को उन्हें पुडुचेरी का उप-राज्यपाल बनाया गया. किरण बेदी (Kiran Bedi Movies) पर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं.
IND Vs SA T20: टीम इंडिया को बड़ा झटका, KL Rahul और कुलदीप यादव चोटिल होकर बाहर
Kiran Bedi ने लिखीं कई किताबें
देश की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी कई किताबें भी लिख चुकी हैं. वह अक्सर छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन भी आयोजित करती हैं. बेदी ‘इंडिया विजन फाउंडेशन’ नामक संस्था को भी संचालित करती हैं. पुडुचेरी में उप-राज्यपाल के तौर पर अक्सर उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की वजह से वह चर्चा के केंद्र में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और देश के राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments