Khan Sir Hospitalized: बिहार के फेमस टीचर खान सर ने बीती रात पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के सामने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. अब यूट्यूबर की तबीयत बिगड़ गई है. वे प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. उनके मुंह पर मास्क और हाथ में ड्रिप दिख रही है.
कैसे बिगड़ी तबीयत
खान सर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि डिहाइजड्रेशन, फीवर और थकान की वजह से खान सर की तबीयत बिगड़ी है. खान सर की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें उनके मुंह पर नूबलाइजर लगा हुआ दिख रहा है और हाथ में ड्रिप लगी है. डॉक्टर्स की देख-रेख में उनका इलाज किया जा रहा है.
गिरफ्तार की अफवाह
बीते शुक्रवार बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जिसके बाद खबरें आई थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया. इसी बीच खान सर की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आई हैं. हालांकि, उनकी तबीयत को लेकर अभी तक कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह
नॉर्मलाइजेशन का विरोध
हिरासत में लिए जाने के बीच खान सर की ओर से बीते शुक्रवार मीडिया को बताया गया था कि ये प्रोटेस्ट सियासी नहीं है. इस संदर्भ में उनकी ओर से कहा गया कि हम यहां उन लोगों के साथ खड़े हैं जो हमारी मांगों को सुनेंगे. हम चाहते हैं कि बीपीएससी अध्यक्ष आश्वासन दें कि सामान्यीकरण प्रक्रिया को हटा दिया जाएगा, और सभी छात्रों के लिए एक पेपर के साथ एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC प्रदर्शन के बाद बिगड़ी खान सर की तबीयत, हॉस्पिटल में मुंह पर मास्क, हाथ में ड्रिप के साथ दिखे फेमस टीचर