केरल के पथनमथिट्टा स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में ड्रेस कोड के विरोध में कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मंदिर परिसर में सोमवार को कुछ पुरुष श्रद्धालुओं ने विरोध करते हुए कमीज पहनकर ही प्रवेश किया. मंदिर के नियम के मुताबिक, पुरुष श्रद्धालुओं के लिए कमीज अनिवार्य है. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए इन श्रद्धालुओं की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि यह विरोध सांकेतिक था और बिना किसी बड़े बवाल के खत्म हो गया. मंदिर प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर श्रद्धालु बिना कमीज के प्रवेश करते हैं, तो कोई आपत्ति नहीं दर्ज की जाएगी. पुलिस और प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन की पुष्टि की है. 

यह है पूरा मामला 

केरल के अय्यप्पा मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड है. इसके तहत पुरुष ही मंदिर के गर्भगृह वाले हिस्से में प्रवेश कर सकते हैं. यहां उन्हें अपने ऊपर के वस्त्र जैसे कि कमीज, कुर्ता वगैरह उतारना होता है. सोमवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया और कमीज पहनकर मंदिर में प्रवेश किया. हालांकि, मंदिर की प्रबंधन समिति ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई शर्ट पहनकर आता है, तो उसे प्रवेश से रोका नहीं जाएगा. पुलिस और प्रशासन ने भी इसे शांतिपूर्ण विरोध करार दिया है. 


यह भी पढ़ें: 'ऐसा न करें', Delhi Technological University में कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर, सिंगर ने कही ये बात


बता दें कि केरल में अयप्पा देव की काफी मान्यता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक उन्हें भगवान विष्णु के पुत्र माने जाते हैं. उन्हें हरिहरपुत्र या मणिकंदन के नाम से भी जाना जाता है. अयप्पा देव को सत्य और न्याय का देवता माना जाता है. उन्हें ब्रह्मचर्य का देवता भी माना जाता है. केरल की राजधानी में अयप्पा देव के मंदिर में दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.


यह भी पढ़ें: इस देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, 2050 तक पाकिस्तान-सऊदी अरब को पछाड़ बन जाएगा नंबर-1! 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kerala some male devotees protested against dress code entered in ayyappa mandir wearing shirts
Short Title
अयप्पा मंदिर में ड्रेस कोड के विरोध पर बवाल, बिना कमीज उतारे प्रदर्शनकारियों ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayyappa Temple Protest
Caption

अयप्पा मंदिर में ड्रेस कोड का विरोध

Date updated
Date published
Home Title

केरल के अयप्पा मंदिर में ड्रेस कोड का विरोध, बिना कमीज उतारे प्रदर्शनकारियों ने किया परिसर में प्रवेश

Word Count
351
Author Type
Author