डीएनए हिंदी: केरल के कलामासेरी में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि धमाकों का आरोपी केरल के लिए पुलिस थाने में पहुंचा है. केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने बताया कि एक शख्स ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है.आरोपी ने दावा किया कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल के एडीजीपी ने आरोपी के आत्मसमर्पण करने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शख्स का नाम डॉमिनिक मार्टिन है. जिसने आत्मसमर्पण करने के बाद दावा किया कि वह उसी सभा के एक समूह से जुड़ा है, उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. एडीजीपी ने यह भी कहा कि हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं और ब्लास्ट की सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: केरल में एक के बाद एक तीन धमाके, 10 प्वाइंट में समझें अब तक क्या-क्या हुआ
केरल के 14 जिलों को किया गया अलर्ट
कलामासेरी में ब्लास्ट के बाद केरल के 14 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर की ओर से बताया गया है कि पुलिस समेत राज्य की खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को देखते हुए फोर्स बढ़ा दी गई है. इसके साथ राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में भी निगरानी चौकस कर दी गई है. अभी तक धमाकों के पीछे का मकसद साफ नहीं हुआ है, हालांकि ये साफ की धमाकों में IED विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें: Kerala Blast: केरल ब्लास्ट के पीछे हमास? खुफिया विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था अलर्ट
देश के इन राज्यों में भी अलर्ट जारी
केरल में हुए धमाकों के बाद देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. दिल्ली में खुफिया विभाग और नागरिक पुलिस को सभी इनपुट पर पैनी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी हुआ है. यूपी एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है. सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
केरल सीरियल ब्लास्ट का आरोपी पहुंचा थाने, ADGP ने दी पूरी जानकारी