सोशल मीडिया और एप्स की वजह से इन दिनों एक से बढ़कर एक घटनाएं देखने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला केरल का है, जहां एक IAS अधिकारी के मोबाइल नंबर से दो  WhatsApp ग्रुप्स का बनाए गए. खास बात ये है कि ये ग्रुप्स भी आम लोगों का नहीं बल्कि बड़े अधिकारियों का बनाया गया, उससे भी नायाब बात ये रही कि इन ग्रुप्स को धार्मिक आधार पर बनाया गया. इनका नाम भी हिंदू और मुस्लिम अधिकारी के नाम से रखा गया. इसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला?
इन WhatsApp ग्रुप्स का मामला प्रकाश में आते ही इसको लेकर घमासान मच गया. असल में हुआ ये कि IAS अधिकारी की ओर से पुलिस में एक कंपलेन रजिस्टर की गई, इसमें बताया गया है कि उनके फोन को हैक कर लिया गया था, उसके बाद  उनके नंबर से दो WhatsApp ग्रुप बनाए गए, और उन ग्रुप्स के नाम हिंदू और मुस्लिम वाले रखे गए. आपको बताते चलें कि IAS गोपालकृष्णन की ओर से ये कंपलेन डाली गई है. इसके नंबर से 'Mallu Hindu Officers' और  'Mallu Muslim Officers' दो ग्रुप का निर्माण किया गया. साथ ही इसमें कई सारे ऑफिसर्स को जोड़ा भी गया. 

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले के बारे में जब लोगों को मालूम हुआ तो इसपर खूब हंगामा होना शुरू हुआ. जानकारों की ओर से बताया गया कि ऑफिसर्स आपस में सीनियर और जूनियर के आधार पर ग्रुप का निर्माण तो करते ही हैं, लेकिन इस तरह के ग्रुप नहीं बनाए जाते हैं. गोपालकृष्णन IAS के द्वारा कंपलेन रजिस्टर करने पर इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kerala mallu hindu officers and muslim officers ias whatsapp group create ruckus
Short Title
हिंदू ऑफिसर और मुस्लिम ऑफिसर, IAS अधिकारी के नंबर से बने दो WhatsApp Groups, मचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS अधिकारी के नंबर से बनाए गए दो ग्रुप
Caption

IAS अधिकारी के नंबर से बनाए गए दो ग्रुप

Date updated
Date published
Home Title

हिंदू ऑफिसर और मुस्लिम ऑफिसर, IAS अधिकारी के नंबर से बने दो WhatsApp Groups, मचा सियासी घमासान

Word Count
306
Author Type
Author