डीएनए हिन्दी: केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले में 2 महिलाओं की बलि (Human Sacrifice) देने के मामले में कई खुलासे हुए हैं. मंगलवार को इसकी सुनवाई करते हुए एर्नाकुलम (Ernakulam) की एक अदालत ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनके नाम हैं मोहम्मद शफी उर्फ रशीद (Mohammed Shafi alias Rasheed), भगवल सिंह (Bhagaval Singh) और उसकी पत्नी लैला (Laila).  इन तीनों पर आपराधिक साजिश रचने, हत्या करने और उसके बाद सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने पीड़ितों का मांस भी खाया है.

ध्यान रहे कि मुख्य आरोपी शफी, भगवल सिंह और लैला ने आर्थिक समृद्धि के लिए देवी खुश करने के लिए 49 साल की रोजलीन और 52 साल की पद्मा की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. हालांकि, अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने यह भी कहा कि एलंथूर में भगवल सिंह के घर शफी ने दोनों पीड़ितों को पहले सेक्स वर्क के लिए पैसे का लालच भी दिया. बाद में उन्हें बांध दिया और प्रताड़ित कर मार डाला. पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि लैला ने रोजलीन की सिर काटकर हत्या कर दी, जबकि शफी ने पद्मा की चाकू मारकर हत्या की. ये यहीं नहीं रुके. रोजलीन की हत्या के बाद भगवल सिंह ने उसके स्तन काट दिए. बाद में इन्होंने शवों को टुकड़ों में काटकर गड्ढों में दफना दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन्होंने शवों को दफनाने के लिए पहले से ही गड्ढा खोद रखा था.

यह भी पढ़ें, घर में पैसा आए, इसलिए केरल में कपल ने चढ़ा दी 2 महिलाओं की बलि!

कोच्चि के पुलिस कमिश्नर सीएच नागराजू ने कहा कि शुरू में शफी से जब पूछताछ की गई तो उसने गुमराह किया,लेकिन जब हमने वैज्ञानिक तरीके से एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ा तो हम पथानामथिट्टा तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि शफी मुख्य साजिशकर्ता है और एक विकृत मानसिकता का है. नागराजू ने कहा कि हमें आशंका है कि इन्होंने पीड़ितों की हत्या के बाद उनका मांस भी खाया होगा. इसकी जांच चल रही है, लेकिन हम अभी पुष्टि नहीं कर सकते हैं. नागराजू ने कहा कि हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या ऐसे और मामले हुए हैं?

यह भी पढ़ें, सोशल मीडिया पर फॉलोवर और लाइक के चक्कर में डबल मर्डर, गली में बुलाकर ले ली जान

नागराजू ने आगे कहा कि ये हत्याएं इतनी वीभत्स तरीके से की गई हैं कि इसको सार्वजनिक रूप से बताया भी नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि हत्या का तरीका इतना क्रूर है कि उस पर बात न करना ही बेहतर है.

नागराजू ने कहा कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन लोगों ने इस तरीके से और लोगों की बलि तो नहीं दी है. इन हत्याओं और लोग तो शामिल नहीं हैं? 

इसमें एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है. एलंथूर गांव में भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला की छवि बहुत अच्छी है. घटना के खुलासे के बाद स्थानीय लोग डर रहे हैं.

वहीं, पुलिस का कहना है कि शफी एक पेशेवर अपराधी है. 52 साल के शफी ने 2020 में एक 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बेरहमी से रेप भी किया था. पुलिस ने उसे इस मामले में अरेस्ट भी किया था. इसके अलावा भी शफी पर चोरी, बलात्कार और हत्या के कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kerala human sacrifice case, Accused ate flesh of victims ritualistic human sacrifice
Short Title
केरल नरबलि कांड: क्रूरता की सारी हदें पार कीं, हत्या के बाद मांस भी खाया!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kerala case
Caption

केरल नरबलि कांड

Date updated
Date published
Home Title

केरल नरबलि कांड: क्रूरता की सारी हदें पार कीं, हत्या के बाद मांस भी खाया!