Sharon Raj Murder Case: केरल की एक अदालत ने शेरोन राज हत्याकांड में प्रेमी की हत्या करने के आरोप में प्रेमिका ग्रीष्मा को सोमवार को फांसी की सजा सुनाई. यह हत्या दो साल पहले 2022 में हुई थी. नेय्याटिंकारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने सोमवार को ग्रीष्मा को फांसी और उसकी चाचा निर्मलकुमारन नायर को तीन साल की जेस की सजा सुनाई और महिला की मां को आरोपों से मुक्त कर दिया गया है.
आरोपी ने मांगी सजा में नरमी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी 24 साल की महिला ग्रीष्मा ने अदालत से अपनी सजा में नरमी बरतने की भी गुहार लगाई. उसने कहा कि उसका अकेडमिक करियर अच्छा रहा है. साथ ही उसका पूर्व में कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है और वह अपने माता-पिता की अकेली संतान है. वहीं, कोर्ट ने 586 पन्नों का अपना आदेश सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि अपराध की गंभीरता के अलावा किसी भी और बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. ग्रीष्मा को भारतीय दंड संहिता की कई धारातों के तहत दोषी ठहराया गया है.
अब समझें मामला?
ग्रीष्मा ने साल 2022 में अपने प्रेमी शेरोन राज को जहर देकर उसकी हत्या कर दी थी. शेरोन राज तिरुवनंतपुरम जिले के परस्सला का रहने वाला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 अक्टूबर को ग्रीष्मा ने कन्याकुमारी के अपने घर में शेरोन को बुलाया और उसे किसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में धीमा जहर मिलाकर दे दिया. इसके बाद शेरोन को लगातार दिक्कत रहने लगी और 11 दिन बाद उसका कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और 25 तारीख को शेरोन राज ने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें - Kerala News: नाबालिग दलित एथलीट के साथ 60 लोगों ने किया दर्जनों बार रेप, 15 गिरफ्तार, पढ़ें दहलाने वाली खबर
क्या हैं वकीलों की दलीलें?
अभियोजन पक्ष का कहना है कि ग्रीष्मा की शादी कहीं और तय हो गई थी और ग्रीष्मा शेरोन के साथ रिश्ता खत्म करना चाहती थी, लेकिन शेरोन ऐसा नहीं चाहता था. यही वजह रही कि ग्रीष्मा उसे अपने रास्ते से हटाना चाहती थी. वहीं, बचाव पक्ष का कहना है कि शेरोन के पास ग्रीष्मा के अश्लील फोटोज थे, जिनके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. वहीं, पुलिस का कहना है कि शेरोन का फोन चेक करने पर ऐसी कोई सामग्री नहीं पाई गई, जिससे ग्रीष्मा को ब्लैकमेल किया जा रहा हो.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kerala: प्रेमी की हत्या के आरोप में प्रेमिका को फांसी की सजा, धीमा जहर देकर तड़पाकर मारा था शख्स, क्या है शेरोन राज हत्याकांड, समझें?