डीएनए हिंदी: केरल में लेफ्ट की पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) के बीच विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति से लेकर शिक्षा मंत्री के साथ टकराव पर अब राज्यपाल (Kerala Governor) ने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी है. उन पर लेफ्ट सरकार लगातार राज्य में राजनीतिक हस्तक्षेप से जुड़े आरोप लगा रही थी जिसके चलते अब उन्होंने कहा है कि यदि यह आरोप साबित होता है तो वे इस्तीफा तक दे देंगे.
दरअसल, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने ऐलान किया है कि यदि उन पर लगे आरोप साबित हो गए तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, " मैं ऐसा एक भी उदाहरण सामने आने पर इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय राज्य में तस्करी की गतिविधियों को संरक्षण दे रहा है और ऐसे हालात में उनके पास हस्तक्षेप करने का आधार है और वे इसके तहत कार्रवाई भी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन अब मैं देख रहा हूं कि तस्करी की सभी गतिविधियों को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा संरक्षण मिल रहा है.
हम गारंटी नहीं घोषणा पत्र करेंगे जारी, कांग्रेस कहीं भी टक्कर में नहीं- जयराम ठाकुर
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि CMO में बैठे लोग कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति को अपने कम योग्यता प्राप्त और अयोग्य रिश्तेदारों की नियुक्ति के लिए निर्देश देते हैं. मैंने कभी हस्तक्षेप नहीं किया. खान ने आगे कहा, "यदि राज्य सरकार, सीएमओ और मुख्यमंत्री के करीबी लोग तस्करी गतिविधियों में शामिल हैं तो निश्चित रूप से मेरे हस्तक्षेप करने का आधार बनता है. क्या आरोप साबित न कर पाने पर वह (मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन) पद से इस्तीफा देंगे?’
हिमाचल के साथ क्यों नहीं किया गया गुजरात चुनाव का ऐलान? EC ने बताई यह वजह
राज्यपाल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘वे कह रहे हैं कि मैं ऐसा (कुलपतियों के खिलाफ कार्रवाई) इसलिए कर रहा हूं ताकि वहां आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोगों को नियुक्त कर सकूं. उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप मेरे खिलाफ इतने गंभीर आरोप लगाते हैं तो आपको इसे साबित भी करना होगा.’ आपको बता दें कि कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर आरिफ मोहम्मद खान पर बड़ा आरोप लगाया था जिसके बाद उन पर केंद्र का एजेंट होने तक के आरोप लगा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान- 'राजनीतिक हस्तक्षेप साबित होने पर दे दूंगा इस्तीफा'