भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगने और फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर दिल्ली में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. आपको बताते चलें कि वो रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद भी हैं. सांसद संजय सेठ के फोन पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसमें रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये मांगे गए थे. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी. मैसेज के आखिर में लाल सलाम लिखा गया था.
हो रही मामले की जांच
इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि इस केस को लेकर बड़े पुलिस ऑफिसर और डीसीपी के साथ भी उनकी भेंट हुई है. साथ ही मामले के संदर्भ में उनसे जानकारी ली गई है. पुलिस के मुताबिक ये संदेश उन्हें किसी अंजान मोबाईल नंबर से प्राप्त हुआ है. इस मामले को लेकर दिल्ली में एफआईआर रजिस्टर की गई है. साथ ही इस केस से जुड़ी जानकारी झारखंड पुलिस को भी दी गई है. वहां के डीजीपी को इसकी सूचना दी गई है. पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है.
रांची जाने का प्रोग्राम किया कैंसिल
जानकारी के मुताबिक जिस समय उनसे मैसेज के द्वारा रंगदारी मांगी गई, और धमकी दी गई, उस समय वो दिल्ली में ही मौजूद थे. उनका रांची आने का प्रोग्राम भी थी, वो देर शाम तक वहां पहुंचने वाले थे. रांगदारी और धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद उनकी ओर से रांची आने के प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'50 लाख रुपये भेज दो..', केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से फोन पर मांगी गई रंगदारी