Arvind Kejriwal depression News: दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डिप्रेशन में हैं. उन्हें इससे बाहर लाने के लिए पंजाब के लोगों के करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सिरसा ने अपनी बात को साबित करने के लिए यह भी कहा कि उन्हें यह जानकारी केजरीवाल के जानने वाले ने दी है.
सीएम रेखा ने खोली पोल
बता दें, दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को वीकेंड और ईद की छुट्टी के बाद दोबारा शुरू हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण से जुड़ी एक और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद हंगामा मच गया. नेताओं ने अपनी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल के डिप्रेशन में होने का दावा किया.
यह भी पढ़ें - Sidhu Moosewala की हत्या पर भड़की BJP-कांग्रेस, CM भगवंत मान से मांगा इस्तीफा
सिरसा के चौंकाने वाले दावे
मनजिंदर सिरसा ने केजरीवाल को बड़े दावे किए हैं. दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट और उस पर चर्चा के बीच आप नेताओं के वॉकआउट पर सिरसा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि केजरीवाल डिप्रेशन से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. सिरसा ने यह भी कहा कि केजरीवाल को पंजाब ले जाकर यह बताया जाता है कि वह सत्ता में हैं और उन्हें बड़े-बड़े वाहनों में बैठाया जाता है. सिरसा ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल को किसी बच्चे की तरह हेलिकॉप्ट में बैठाया जाता है और यह भरोसा दिलाया जाता है कि वे सत्ता में हैं. उन्हें ठीक कराने के लिए पंजाब के लोगों के करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

डिप्रेशन में केजरीवाल, बाहर निकालने के लिए पंजाब के करोड़ों रुपये खर्च, मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा, कहा-AAP ने दी जानकारी