उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एख हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. इसके बाद बारात का स्वागत हुआ और द्वार पूजा शुरू हो गई. अचानक डीजे के गाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद छिड़ गया. डीजे में अश्लील गाने बजने पर नशे में धुत बाराती और घराती आपस में भिड़ गए. इस घटना में दुल्हन के मौसेरे जीजा की मौत ह गई.
खुशियां मातम में बदलीं
शादी की खुसियों के बीच अचानक मातम छा गया. पुलिस ने मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुासर, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव की है. डीजे पर अश्लील गाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-कातिल की फोटो को नागिन ने किया आंखों में सेव, अब तक 4 बार डंसा, दहशत में युवक
नशे की हालत में धुत बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे भी चले. बीच बचाव करने गए दुल्हन का मौसेरे बहनोई बबलू (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मृतक बबलू के तीन बच्चे हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी. लड़की के परिवार वालों ने लड़के वालें को खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: DJ पर अश्लील गाना बजाने को लेकर भिड़े बाराती और घराती, घटना में 1 की मौत