डीएनए हिंदीः बिहार के कटिहार में दो बड़े सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. सबसे दर्दनाक घटना गेड़ाबाड़ी-कटिहार एनएच-81 पर दिघरी पेट्रोल पंप के समीप हुई. ट्रक व आटो की आमने सामने की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के पांच सहित 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति, पत्नी, पुत्रवधू, मासूम पोता, मृतक का साला, आटो चालक व उसका साथी शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.
इस भीषण सड़क हादसे में अरूण ठाकुर 50 वर्ष, उसकी पत्नी उर्मिला देवी 40 वर्ष, पुत्रवधू पल्लवी कुमारी 19 वर्ष दो वर्षीय पोती तथा साला धनंजय ठाकुर शामिल है. घटना में आटो चालक पप्पू पासवान व उसके साथी गोलू कुमार की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने दिघरी पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर टायर जलाकर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, एसडीपीओ ओमप्रकाश, कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह मौके पर पहुंचे.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक, अरूण ठाकुर मध्य प्रदेश में नौकरी करते हैं. वह अपने परिवार व रिश्ते में साला धनंजय के साथ मध्य प्रदेश जाने के लिए गांव से ही किराए पर आटो लेकर आ रहे थे. मृतक अरूण के पिता पूर्व में अपने पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार के कटिहार में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 की मौत