डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ITBP के जवानों से भरी एक बस नदी में जा गिरी, जिस वजह से 6 जवानों की शाहदत हुई है. इस सड़क हादसे में 30 जवान घायल भी हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस चंदनवाड़ी से पहलगाम के रास्ते में सड़क से नीचे नदी में जा गिरी, जिस वजह से हादसा हो गया. ये सभी जवान अमरनाथ यात्रा की वजह से इलाके में तैनात किए गए थे. अब ये सभी बस में सवार होकर अपने कैंप की तरफ लौट रहे थे.
ITBP से मिली जानकारी के अनुसार, सभी जवान एक सिविल बस में जा रहे थे. यह बस ब्रेक फेल होने की वजह से सड़क से नदी में जा गिरी. ITBP ने बताया कि इस बस में सवार 39 जवानों में से 37 ITBP के कर्मचारी थे जबकि दो जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे. बताया जा रहा है कि ये सभी जवान चंदवाड़ी से पहलगाम जा रहे थे. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के आर्मी अस्पताल ले जाया जा रहा है.
पढ़ें- घाटी में एक और टारगेट किलिंग, शोपियां में 2 कश्मीरी पंडितों पर हमला, 1 की मौत
राहुल गांधी ने दुख जताया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की ख़बर बेहद दुखद है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं."
A civil bus carrying 39 personnel (37 from ITBP and 2 from J&K Police) fell down to a roadside river bed after its breaks reportedly failed. The troops were on their way from Chandanwari to Pahalgam. Casualties feared. More details awaited: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) https://t.co/gpvCAN2aX3
— ANI (@ANI) August 16, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kashmir: खाई में गिरी ITBP जवानों से भरी बस, 6 की मौत, 30 घायल