डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी संगठन टारगेट किलिंग (Target Killing) के जरिए बाहरी नागरिकों को निशाना बना रहे थे और अब इन्होंने अपनी नीति बदलते हुए कश्मीर पंडित को भी निशाने पर लिया है. आतंकियों ने कश्मीर के शोपियां में एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) को निशाने पर लेते गोलीबारी कर दी. जख्मी शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा था और इस दौरान ही उसकी मौत हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने भी बयान जारी किया है. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट को उस वक्त गोली मारी जब वह चौधरी गुंड में बाग की तरफ जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक घायल को फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है.
J&K | Migrant Kashmiri Pandit employees in Jammu protest against the killing of one Puran Krishan Bhat by terrorists in Shopian pic.twitter.com/v9KQaNW0QR
— ANI (@ANI) October 15, 2022
दरअसल, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की जड़ों को खत्म करने के लिए हाल ही में बड़ी कार्रवाई की गई. यहां आतंकवाद से लिंक के चलते 5 सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से बर्खास्त किया गया था. ये लोग नार्को-टेरर सिंडिकेट चलाने और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित संगठनों की सहायता करने के मामलों में शामिल थे.
Canara Bank Special FD Scheme: मिलेगा 7.50 फीसदी ब्याज, तुरंत करें चेक
आपको बता दें कि सरकार उन सभी लोगों को गंभीरता से ढूंढ रही है जिनका किसी भी तरह से आतंकियों से कोई कनेक्शन है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी आतंकी संगठन ने आज के इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश से लेकर लोगो से पूछताछ करना शुरु कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक और टारगेट किलिंग, शोपियां में कश्मीरी पंडित को गोलियों से छलनी करके मार डाला