कश्मीरी पत्रकार याना मीर (Yana Mir) ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कस्टम अधिकारियों पर आरोप लगाया है. मलाला यूसुफजई पर कमेंट करके चर्चा में आईं कश्मीरी पत्रकार याना मीर (Yana Mir) का कहना है कि बैग की चेकिंग के दौरान के उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया. वह यह दावा करती हैं कि कस्टम अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी भी की है. हालांकि, कस्टम अधिकारियों ने बताया कि याना मीर सुरक्षा जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं. इसके साथ ही दोनों पक्षों का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social media)पर वायरल (Viral) हो रहा है.

याना मीर कश्मीरी पत्रकार हैं. उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन में मलाला यूसुफजई पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. भारत लौटने पर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें जांच के लिए रोका गया तब याना मीर (Yana Mir) ने X पर एक वीडियो शेयर किया और यह बताया है कि एयरपोर्ट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. 


ये भी पढ़ें-Bengaluru Metro में गंदे कपड़े वाले किसान को चढ़ने से रोका, सस्पेंड हो गया सिक्योरिटी गार्ड 


हालांकि, वीडियो में याना मीर (Yana Mir) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के साथ बहस करती हुई नजर आ रही हैं. याना मीर ने लिखा कि उनका सामान गलत ढंग से एयरपोर्ट (Airport) पर सबके सामने खोला गया था. याना मीर (Yana Mir) ने X पर लिखा कि उनकी ट्रॉली में कुछ शॉपिंग बैग थे जो इंग्लैंड में उनके रिश्तेदारों ने दिए थे. 

याना ने बताया कि उन्होंने ये बैग खुद नहीं खरीदे थे इसलिए इसकी रसीद उनके पास नहीं थी. साथ ही याना ने सवाल किया है, 'क्या एक देशभक्त के साथ इस तरह का व्यवहार सही है'? एक्स पर डाले गए वीडियो और कमेंट के बाद कई लोगों ने उनके इस व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही, कुछ लोगों ने कस्टम और एयरपोर्ट अधिकारियों के व्यवहार पर नाराजगी भी जताई है.

Url Title
Kashmiri journalist yana mir claims to stopped at delhi airport during checking know all about her
Short Title
कौन हैं याना मीर जिन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मचाया हंगामा, जानें पूरा मामला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कश्मीरी पत्रकार याना मीर
Caption

कश्मीरी पत्रकार याना मीर

Date updated
Date published
Home Title

Indira Gandhi International Airport: कौन हैं याना मीर (Yana Mir) जिन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मचाया हंगामा, जानें पूरा मामला

Word Count
314
Author Type
Author