डीएनए हिंदी: कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर फिर हमला हुआ है. आतंकियों ने सोमवार रात ग्रेनेड अटैक कर दो सोते हुए मजदूरों को मार डाला. साउथ कश्मीर के शोपियां स्थित हरमैन गांव में रहने वाले इन प्रवासी मजदूरों की सोने वाली जगह पर ग्रेनेड के जरिए अटैक किया गया जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय इन दोनों मजदूरों की मौत हो गई.

सोमवार रात प्रवासी मजूदरों पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार एक "हाइब्रिड" आतंकवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतकों की पहचान यूपी के कन्नौज निवासी मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है. इस घटना से दो दिन पहले शोपियां के चौधरी गुंड गांव में आतंकियों ने गोली मारकर एक लोकल कश्मीरी हिंदू व्यक्ति पुरन कृष्ण चंद की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पढ़ें- Video: कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना के जवानों ने ऐसे बचाई परिवार की जान

प्रवासी मजदूरों पर हुए हमलों को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर दो मजदूरों को निशाना बनाया. इनके नाम मनीष कुमार और राम सागर हैं. अस्पताल ले जाते समय इन दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हमले के लिए जिम्मेदार लश्कर के आंतकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.

पढ़ें- Ladakh में LAC पर इंडियन आर्मी का अगला कदम क्या होगा? सेना प्रमुख ने बताया

कश्मीर में हुई इन दोनों हत्याओं की सियासी नेताओं ने निंदा की है. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया है. साल 2019 के बाद से कश्मीर में ऐसे घटनाओं में तेजी आई है. पिछले साल अक्टूबर से ऐसी घटनाएं बढ़ गई हैं. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल आतंकी हमलों में चार कश्मीरी पंडित मारे गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kashmir News Today Non Local labourers killed in Shopian
Short Title
कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर फिर हमला, यूपी के दो युवकों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kashmir
Caption

कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमला

Date updated
Date published
Home Title

कश्मीर में सोते हुए प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना, दो की मौत