महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के मौके पर प्रयागराज ही नहीं काशी और अयोध्या में भी भारी भीड़ जुटने का अनुमान है. इसे देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से कहा गया है कि अपने साथ मोबाइल, पर्स और कीमती सामान लेकर न आएं. भारी भीड़ होने की वजह से आम लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इसलिए, बहुत समय तक खाली पेट न रहें. बच्चों, बीमारों और बुजुर्गों को भारी भीड़ से बचने की सलाह दी गई है.
श्रद्धालुओं को करना पड़ सकता है 16 से 18 घंटे का इंतजार
महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान जताया जा रहा है. मंदिर प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 'महाशिवरात्रि के मौके पर नागा संन्यासियों के दर्शन और पूजन की परंपरा रही है. उनके दर्शन और पूजन के लिए द्वार संख्या-4 से आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा. श्रद्धालुओं से अपील है कि वह लाइन में खाली पेट न रहें. दर्शन के लिए 16 से 18 घंटे तक का इंतजार करना पड़ सकता है.'
यह भी पढ़ें: हथौड़े की मदद से 5 मिनट में चोरों ने लूट लिया 30 करोड़ का 'अमेरिका,' जानें क्या था मामला?
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी
- श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल, पर्स और दूसरी कीमती चीजें लेकर न आएं.
-भारी भीड़ होने की वजह से बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को नहीं लेकर आएं.
-दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ सकता है, तो लाइन में काफी देर तक खाली पेट न रहें.
-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और मंदिर प्रशासन के सहयोग की अपील की गई है. अगले 3 दिनों के लिए सभी वीआईपी दर्शन कैंसल कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि? पढ़ें ये 3 पौराणिक कथाएं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

काशी विश्वनाथ मंदिर ने जारी की एडवाइजरी
महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की एडवाइजरी, 'खाली पेट न रहें...'