डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजा जाएगा. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान देने की घोषणा हुई है. कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को 100वीं जयंती है. इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने उन्हें यह सम्मान देने का एलान किया है. वे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति होंगे. पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. पीएम के साथ विपक्ष के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

PM  मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने की घोषणा के बाद एक्‍स पर लिखा कि मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और ऐसे वक्‍त में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर मौजूद लोगों के लिए एक विजेता और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का प्रमाण है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने  वाले इस सम्मान से उन्हें  खुशी मिली है और जेडीयू की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है.

ये भी पढ़े:  Bharat Ratna Award: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार ने किया ऐलान

राजनाथ सिंह ने भी जताई खुशी 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के जनक माने जाने वाले, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने के निर्णय की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हर्ष की अभिव्यक्ति करता हूं. कर्पूरी ठाकुर जी ने आजीवन समाज के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए काम किया. उनसे ही प्रेरणा लेते हुए मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अति पिछड़ा और अति दलित वर्ग के कल्याण के लिए आरक्षण की सुविधा देने का क़ानून बनाया था. कर्पूरीजी को भारत रत्न देने का निर्णय सामाजिक समरसता एवं गरीब कल्याण के विचार का और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान है. 

ये भी पढ़े: 'देश में कोई राम लहर नहीं,' रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

जानिए क्या बोले अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍न देने के ऐलान के बाद एक्‍स पर एक कर लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत घोषित भारत रत्न दरअसल ‘सामाजिक न्याय' के आंदोलन की जीत है, जो दर्शाती है कि सामाजिक न्याय व आरक्षण के परंपरागत विरोधियों को भी मन मारकर अब पीडीए के 90% लोगों की एकजुटता के आगे झुकना पड़ रहा है. PDA की एकता फलीभूत हो रही है. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के अग्रदूत, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को (मरणोपरांत) 'भारत रत्न' से विभूषित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है. सामाजिक न्याय को समृद्ध करता यह निर्णय लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धा तथा वंचितों, शोषितों व उपेक्षितों के उन्नयन हेतु उनके योगदानों के प्रति देश वासियों की ओर से समेकित श्रद्धांजलि है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
karpoori thakur to get bharat ratna award pm narendra modi nitish kumar rajnath singh akhilesh yadav reaction
Short Title
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, सीएम नीतीश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कर्पूरी ठाकुर
Caption

कर्पूरी ठाकुर

Date updated
Date published
Home Title

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, सीएम नीतीश ने कही यह बात 
 

Word Count
593
Author Type
Author