डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना (Karni Sena) ने जोरदार प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के हजारों समर्थक भोपाल के जंबूरी मैदान में इकट्ठा हुए. इन लोगों की मांग है कि एससी-एसटी एट्रोसिटीज ऐक्ट (SC ST Act) में संशोधन किया जाए. साथ ही, करणी सेना के लोगों ने मांग रखी है कि आरक्षण का आधार आर्थिक रखा जाए ताकि बाकी समुदायों के गरीब लोगों को भी इसका लाभ मिल सके. करणी सेना ने कुल 21 मांगों को लेकर भोपाल में अपना प्रदर्शन शुरू किया है. सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई हैशटैग लगातार ट्रेंड में हैं.

खुद को राजपूतों की संगठन बताने वाली करणी सेना ने भोपाल में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया है. करणी सेना की भोपाल इकाई के अध्यक्ष कृष्ण बुंदेला ने कहा, "करणी सेना के साथ-साथ अन्य राजपूत संगठनों ने मिलकर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है." उन्होंने यह भी कहा कि करणी सेना के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत कुल पांच लोगों ने इन 21 मांगों के लिए शांतिपूर्ण अनशन शुरू किया है.

यह भी पढ़ें- सपा के मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार, BJP की रिचा राजपूत पर FIR, समझिए यूपी में क्या हुआ

क्या है करणी सेना की मांग?
कृष्ण बुंदेला ने आगे कहा, "हमारी मांग है कि आरक्षण आर्थिक आधार पर हो, जिससे गरीबों को भी इसका फायदा मिले. किसी एक परिवार को एक ही बार आरक्षण का फायदा मिले. एससी-एसटी एट्रोसिटीज ऐक्ट में बिना जांच के होने वाली गिरफ्तारी बंद की जाए. साथ ही, सामान्य जातियों के लोगों के हितों की रक्षा के लिए एक कानून लाया जाए." साथ ही, यह मांग भी रखी गई है कि अनाज और जरूरी चीजों पर लगाए गए जीएसटी को हटाया जाए ताकि महंगाई कम हो.

यह भी पढ़ें- एक और भारत जोड़ो यात्रा करेंगे राहुल गांधी, तैयार हो गया पूरा प्लान

इस आंदोलन में मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन किया जाए और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को फसल के दाम दिए जाएं. मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से पहुंचे कार्यकर्ता जंबूरी मैदान में जमा हुए और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो भी अनशन पर बैठ जाएंगे. आंदोलनकारी करणी सेना के नेताओं से प्रशासनिक अधिकारी बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से भी बात कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
karni sena protests against sc st atrocities act in bhopal demands economic based reservation
Short Title
SC ST Act के खिलाफ सड़कों पर उतरी करणी सेना, आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SC ST Act Protest
Caption

SC ST Act Protest

Date updated
Date published
Home Title

SC ST Act के खिलाफ सड़कों पर उतरी करणी सेना, आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग