Karnataka: कर्नाटक के विजय नगर जिले के दनायाकनाकेरे गांव की एक महिला, जो 25 साल पहले लापता हो गई थी. अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मिली है. महिला का नाम साकम्मा है. इतना ही नहीं उसके लापता होने के बाद उसके परिवार ने उसे मृत समझकर दाह संस्कार भी कर दिया था. अब, लगभग दो दशकों बाद, महिला को फिर से उसके परिवार से मिलाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
साकम्मा की लापता होने के बाद परिवार ने उसे मृत मान लिया था, क्योंकि एक दुर्घटना में किसी महिला का शव पाया गया था, जिसे परिवार ने साकम्मा समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था. परिवार ने उसकी तस्वीर पर माला चढ़ाई थी, जिसे अब उतार दिया गया है. साकम्मा की मानसिक स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं है, लेकिन वह कन्नड़ भाषा में अपने बच्चों का जिक्र करती है. हालांकि, वह यह नहीं जानती कि उसके बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं. साकम्मा के चार बच्चे थे, जिनमें से तीन जीवित हैं.
साकम्मा का पिछले कुछ साल का सफर बहुत मुश्किल था. वह कई आश्रमों में भटकती रही. 2018 में हिमाचल प्रदेश में लावारिस हालत में पाई गई थी. उस समय से वह भंगरोटू वृद्ध आश्रम में रह रही थी. 1 दिन मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने वृद्ध आश्रम का दौरा किया और साकम्मा से बातचीत की, लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह अपने परिवार का पता नहीं बता पाई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ High Court का बड़ा फैसला, 'शव के साथ यौन संबंध बनाना रेप नहीं'
ऐसे मिली परिवार से
फिर, अधिकारियों ने कर्नाटका निवासी IAS अधिकारी नेत्रा मैत्ती से संपर्क किया और साकम्मा से कन्नड़ में बात करवाई. इसके बाद, साकम्मा का वीडियो बनाकर कर्नाटका सरकार के साथ साझा किया गया, जिसके बाद उसके परिवार का पता चल सका. अब साकम्मा अपने परिवार से फिर से मिल पाएगी. यह खबर उसके परिवार के लिए आशा की किरण बनकर आई है, जिन्होंने उसे मृत मान लिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मरा समझकर दाह संस्कार कर दिया था, 25 साल बाद जिंदा मिली महिला, जानें पूरा मामला