कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया सरकार (Siddaramaiah Government) ने तंबाकू सेवन और बिक्री पर सख्ती बरतने का बड़ा फैसला लिया है. सार्वजनिक जगहों पर तंबाकू उत्पादों के सेवन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गी है. इसके साथ ही हुक्का बार को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. 21 साल से कम उम्र के लोग अब सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे. कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को COTPA एक्ट यानी सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट को संशोधित किया गया है. इस एक्ट में बदलाव के फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और तंबाकू उत्पादों के दुष्परिणाम से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

कर्नाटक सरकार ने COTPA  Act में बदलाव संबंधी नियमों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब नए नियमों के तहत, संशोधित कानून में सजा और जुर्माने में भी बदलाव किया गया है. संशोधित कानून के तहत, किसी प्रतिबंधित जगह या 21 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू या सिगरेट बेचने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है. जानें अब कर्नाटक में किन-किन चीजों पर बैन लगाया गया है.


यह भी पढ़ें: SP-Congress Alliance: एक बार फिर साथ आए 'यूपी के लड़के', सपा-कांग्रेस में सीटों पर बनी बात


अब क्या-क्या बदल जाएगा?

- हुक्का बार बंदः इस बिल के पास होने के बाद अब राज्य में हुक्का बार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. हुक्का बार खोलने या चलाने पर सजा और जुर्माने दोनों का प्रावधान किया गया है. 

- 21 साल से कम उम्र के लोगों को सिगरेट बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कई राज्यों में यह आयु 18 साल है. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, चाइल्डकेयर सेंटर, हेल्थ सेंटर, मंदिर, मस्जिद और पार्क के आसपास (100 मीटर के दायरे) में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.


यह भी पढ़ें: AIIMS News: घुटनों और कूल्हे की तरह अब AIIMS में होगा सस्ते में कोहनी का रिप्लेसमेंट


- हुक्का बार खोलने या चलाने का दोषी पाए जाने पर 1 से 3 साल तक की सजा का प्रावधान है. साथ ही 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सरकार का तर्क है कि हुक्का बार में 15 मिनट ठहरना 100 सिगरेट पीने के जितना नुकसानदायक है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
karnataka tobacco cigarettes hookah bar ban punishment penalty increased siddaramaiah government cotpa act
Short Title
सिद्धारमैया सरकार का हुक्का बार बंद, 21 साल से कम को नहीं मिलेगी सिगरेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Siddaramaiah
Caption

CM Siddaramaiah

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक में बंद होंगे हुक्का बार, सिगरेट खरीदने के नियम भी बदले

 

Word Count
407
Author Type
Author