डीएनए हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) में दशहरे के दिन एक बड़े विवाद की खबर सामने आई हैं जहां एक 550 साल पुराने एक ऐतिहासिक मदरसे में भीड़ जबरदस्ती ताला तोड़कर घुसी और फिर वहां लोगों ने पूजा भी की. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए 9 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है और 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है. 

दरअसल, यह घटना कर्नाटक के बीदर जिले में हुई. यहां दशहरा वाली रात 550 साल पुराने मदरसे में जबरन भीड़ घुस आई और लोगों द्वारा खूब तोड़फोड़ की गई. लोगों ने यहां हिंदू रीतिरिवाज से पूजा भी की. इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने और तोड़फोड़ करने आरोप में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. 

बारामूला में अमित शाह की सफल रैली क्या दिखा रही है बदलते कश्मीर की तस्वीर? 

ओवैसी ने बोला हमला

पुलिस इस केस से जुड़े सभी संदिग्धों की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में विपक्ष राज्य की भाजपा सरकार पर हमलावर है और सबसे आगे एआईएमआईएम है. लोकसभा सांसदन असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में ऐतिहासिक मदरसे को अपवित्र करने की कोशिश की गई है. 

औवैसी ने कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "राज्य की भाजपा सरकार "मुसलमानों को नीचा दिखाने" के लिए ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है, “ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद में उग्रवादियों ने गेट का ताला तोड़ा और अपवित्र करने का प्रयास किया. बीदर पुलिस कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई आप ऐसा कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी केवल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की गतिविधि को बढ़ावा दे रही है.”

शशि थरूर ने जारी किया घोषणापत्र, कांग्रेस में बड़े बदलाव करने का वादा

550 साल पुराना है यह मदरसा

गौरतलब है कि यह मदरसा महमूद गवां का मदरसा है जो कि एक प्राचीन इस्लामी कॉलेज भी है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अनुसार यह हेरिटेज में सूचीबद्ध है. इसके चलते कर्नाटक सरकार की आलोचना की जा रही है. 
मदरसे से जुड़े लोगों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आरोप है कि दशहरा वाली रात 2 बजे भीड़ मदरसे के बाहर जमा हो गई. भीड़ में मौजूद लोगों ने पहले ताला तोड़ा फिर अंदर सिंदूर बिखेरकर पूजा-पाठ की.

Rain in Delhi: दिल्ली में बारिश ने कराया सर्दी का अहसास, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

वायरल वीडियो से भी बढ़ा है तनाव

आपको बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर कुछ लोग  "जय श्री राम" और "हिंदू धर्म जय" के नारे लगा रहे हैं. हालांकि अभी इस वीडियो की किसी आधिकारिक सोर्स द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और अन्य भागे हुए दोषियों की तलाश भी तेजी से हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karnataka mob madrassa breaking lock accuse worshiping 4 arrested
Short Title
मदरसे में ताला तोड़कर घुसी भीड़, पूजा करने का लगा आरोप, 4 गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karnataka mob madrassa breaking lock accuse worshiping 4 arrested
Date updated
Date published
Home Title

550 साल पुराने मदरसे में ताला तोड़कर घुसी भीड़, पूजा करने का लगा आरोप, 4 गिरफ्तार