डीएनए हिंदी: कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं श्रीरामुलु बेल्लारी. मंत्री जी भाषण देते-देते इतने भावुक हो गए कि अपनी ही ईमानदारी के किस्से बयां कर गए. श्री रामुलु बेल्लारी (Sriramulu Bellary) ने एक भरी सभा में कहा कि वह तो खुद नकल करके पास हुए हैं. अपनी तारीफ करते-करते वह इतने उत्साहित हो गए कि खुद को 'नकल करने में PhD' बता गए. बेल्लारी का यह बयान सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. मंत्री जी के इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान के बाद उनकी आलोचना की जा रही है. हैरानी की बात यह है कि इस सभा में श्री रामुलु बेल्लारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra ने खुद ही कहा- मैं कभी नहीं बन सकता सबसे अमीर आदमी क्योंकि...

श्रीरामुलु बेल्लारी कर्नाटक सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री हैं. रविवार को वह बेल्लारी जिले में छात्रों की एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में बेल्लारी ने बताया कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा कैसे पास की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीरामुलु ने कहा, 'हर देने मेरे ट्यूशन में मेरी बेइज्जती की जाती थी. मेरे टीचर मुझसे कहते थे कि मैं किसी काम का नहीं हूं. जब 10वीं का रिजल्ट आया तो मेरे टीचर हैरान रह गए. मैंने उनको बताया कि मैंने न सिर्फ़ 10वीं की परीक्षा में नकल की बल्कि नकल में तो पीएचडी कर डाली है.'

मंत्री बोले- 14 बार जेल गया हूं मैं
विद्या वर्धक संघ एसजी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के छात्र रहे बेल्लारी श्रीरामुलु इसी कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में पहुंचे थे. यहां बेल्लारी ने कहा, 'मैं क्लास में बैक बेंचर था. मैंने अपनी टीचर्स की रैगिंग की  है. जब मैं जींस पहनकर आता था तो लड़कियां मुझे देखती थीं. मैं 14 बार जेल गया हूं और ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं हकीकत है. हालांकि, मैं गरीबों की रक्षा करने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए उपद्रव करता था.'

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने गोवा में किया एयरपोर्ट का उद्घाटन, मनोहर पर्रिकर से है खास कनेक्शन

उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने अतीत के बारे में लोगों को बताने से शर्माते नहीं हैं. श्रीरामुलु ने बच्चों को सलाह दी कि अपना लक्ष्य हासिल करने और अच्छा जीवन जीन के लिए कड़ी मेहनत करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karnataka minister sri ramulu bellary says i am phd in cheating passed exam with it
Short Title
कर्नाटक के मंत्री का 'ईमानदार' बयान- नकल करके पास हुआ, चीटिंग में तो PhD हूंकर्न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्री रामुलु बेल्लारी
Caption

श्री रामुलु बेल्लारी

Date updated
Date published
Home Title

कर्नाटक के मंत्री का 'ईमानदार' बयान- नकल करके पास हुआ, चीटिंग में तो PhD हूं