कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है. एक पिता ने मामूली सी बात को लेकर अपने बेटे की हत्या कर दी. मामला बेटे की ओर से मोबाइल फोन को ठीक कराने की जिद का था, जिसको लेकर उसके पिता इतने आक्रोशित हो उठे की बैट से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. पुलिस की ओर से हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल 14 साल का ये किशोर कई दिनों से अपने पिता से कह रहा था कि उसका मोबाइल खराब हो गया है, उसे ठीक करवा दें, या उसे ठीक कराने के पैसे दें. इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर की ओर से जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि 'बेटे के द्वारा पूरे टाइम मोबाइल चलाने की वजह से माता-पिता उससे नाराज रहते थे. हर समय उनकी आपस में बहस होती रहती थी. लड़का ज्यादातर समय मोबाइल में ही घुसा रहता था. मोबाइल के चक्कर में स्कूल भी बंक कर देता था. साथ ही वो अपनी ही उम्र के कई गलत लड़कों के संगत में भी आ गया था. इससे उसके माता-पिता उससे खफा रहते थे.'


यह भी पढ़ें - Manipur Tension: 11 कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद मणिपुर में तनाव, जिरीबाम में कर्फ्यू


पिता ने बैट से पीटना शुरू कर दिया
कहा जा रहा है कि वारदात वाली तारीख को मृतक अपने पिता से मोबाइल ठीक कराने को लेकर अड़ गया था. उसके पिता ने इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. विवाद इतना गंभीर हो गया कि गुस्से में आकर पिता बेटे को पीटने लगे. उन्होंने बेटे को बैट से पीटना शुरू कर दिया, उसके बाद उसे गर्दन पकड़कर दिवार पर पटक दिया, ऐसा कई बार किया गया. लड़का जब बेहोशी की हालत में पहुंच गया तो उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसे डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दे दिया. लड़के की मौत की घटना 15 नवंबर की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Karnataka man beats teen son to death for pestering him to get his smart phone repaired in bengaluru
Short Title
Karnataka: बेटे ने मोबाइल ठीक कराने के मांगे पैसे, गुस्साए पिता ने बैट से पीट-पी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime
Date updated
Date published
Home Title

Karnataka: बेटे ने मोबाइल ठीक कराने के मांगे पैसे, गुस्साए पिता ने बैट से पीट-पीट कर ले ली जान

Word Count
364
Author Type
Author