कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में कहा कि उन्हें हनीट्रैप में फंसाने का प्रयास किया गया. उनके इस खुलासे से राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया. उन्होंने दावा किया कि मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे बेटे राजेंद्र राजन्ना समेत राज्य के 48 नेताओं को फंसाने की कोशिश हुई. इनमें अलग-अलग दल के नेता थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की तो सीडी बन चुकी है.

केएन राजन्ना ने अपने और अपने बेटे राजेंद्र राजन्ना के हनीट्रैप का शिकार होने की बात कही है. वहीं, राजेंद्र राजन्ना ने बताया कि यह मामला काफी पहले शुरू हुआ था, जब उन्हें फोन और वीडियो कॉल्स के माध्यम से संपर्क किया गया था. हालांकि, उन्होंने इस पर पहले चुप्पी साधे रखी और इस बारे में बात नहीं की, लेकिन जब बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने मामले को सदन में उठाया तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की.

वीडियो कॉल के जरिए फंसाया जा रहा

राजेंद्र राजन्ना ने कहा, 'मैं और मेरे पिता हनीट्रैप का शिकार हुए हैं. यह मामला कई महीनों से चल रहा था. शुरुआत फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स से की जा रही थी. हमने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन आज जब यह मामला विधानसभा में उठा तो मैंने इस पर बात करने का निर्णय लिया. हम चाहते हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो. मैंने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से बात की. राजेंद्र ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें और उनके पिता को फंसाने की कोशिश क्यों की गई.

राजन्ना ने कहा, 'शायद लोग मेरे पिता केएन राजन्ना से बहुत प्यार करते हैं. यह मामला पिछले पांच-छह महीने से चल रहा था. शुरुआत में यह सब सामान्य कॉल्स और वीडियो कॉल्स के रूप में था, लेकिन समय के साथ यह स्थिति बढ़ी. इसके पीछे कौन है, इसकी जांच होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और इस मामले में पूरी पारदर्शिता हो

कर्नाटक BJP अध्यक्ष ने बताया गंभीर

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस के मंत्रियों के हनीट्रैप में फंसने के मामले को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि 40 से अधिक नेताओं को किसी और ने हनी ट्रैप में फंसाया है, हालांकि उन्होंने हनी ट्रैप करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया. उनका कहना है कि यह कर्नाटक के इतिहास में पहली बार है कि ऐसा गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए. राज्य के गृह मंत्री को इस मामले की गंभीरता से जांच करानी चाहिए.

(With PTI inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
karnataka honey trap case Cooperation Minister KN Rajanna claims 48 leaders have fallen prey to honey trap video calls CDs
Short Title
'हनी ट्रैप में फंस चुके 48 नेता' कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना का दावा, वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karnataka honey trap
Caption

karnataka honey trap

Date updated
Date published
Home Title

'हनी ट्रैप में फंस चुके 48 नेता', कर्नाटक के मंत्री केएन राजन्ना का दावा, वीडियो कॉल पर हो रही...

Word Count
429
Author Type
Author