डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंस गया है. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने ही सीएम पद पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान इसके लेकर पिछल चार दिन से लगातार मंथन कर रही है. लेकिन अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं निकल पाया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान की तरफ से डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है. डीके को ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने का भी ऑफर दिया गया है लेकिन इसको लेकर उन्होंने एक शर्त रख दी.
सूत्रों की मानें तो डीके शिवकुमार का कहना है कि वह ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले के लिए तैयार हैं. लेकिन पहले ढाई साल का कार्यकाल उन्हें दिया जाए, उसके बाद अगला ढाई साल सिद्धारमैया पूरा करें. अगर यह मंजूर नहीं तो मुझे कुछ नहीं चाहिए. मैं विधायक ही रहकर जनता की सेवा करूंगा और मैं कुछ नहीं बोलूंगा. बताया जा रहा है कि डीके को 6 मंत्रालय का भी ऑफर दिया गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने के बाद डीके शिवकुमार ने पार्टी के अन्य नेताओं और समर्थकों से चर्चा की.
ये भी पढ़ें- कब चुना जाएगा कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस, बताया टाइम
कर्नाटक में बनाए जा सकते हैं 3 डिप्टी CM
सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में 1 से 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. इस पर कांग्रेस आलाकमान विचार कर रही है. कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने के पहले फॉर्मूले में एक लिंगायत, एक वोक्कालिगा और एक दलित समुदाय से डिप्टी CM बनाने की बात की गई थी.
48 से 72 घंटे में हो जाएगा फैसला
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जारी मंत्रणा के बीच पार्टी ने बुधवार को कहा कि आज या कल तक फैसला हो सकता है. अगले 48 घंटे से 72 घंटे के बीच प्रदेश में नई कैबिनेट होगी. पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. उनका कहना था कि विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फैसले के लिए अधिकृत किया गया था और ऐसे में वह सहमति और एकजुटता के आधार पर निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें- सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI की छापेमारी, बीमा घोटाले में हो रही है जांच
सुरजेवाला ने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बातचीत चल रही है. अफवाहों पर विश्वास न किया जाए. फैसला आज हो या कल हो, आप लोगों को बताया जाएगा. अगले 48 से 72 घंटे के बीच कर्नाटक में नई कैबिनेट होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि हार से बौखलाई भाजपा अफवाहें फैला रही है. कांग्रेस पार्टी 6.5 करोड़ कर्नाटकवासियों के हित में काम करने और पांचों गारंटी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका कहना था कि सरकार गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में पांचों ‘गारंटी’ पर अमल शुरू हो जाएगा. इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर राहुल गांधी से दोनों नेताओं की मुलाकात को मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक CM पर फंसा पेंच? डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद मंजूर नहीं, आलाकमान के सामने रखी ये शर्त