कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश (Former DGP Om Prakash Murder) की हत्या कर दी गई है. बेंगलुरु स्थित उनके घर पर खून से लथपथ लाश मिली है. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि प्रकाश पर चाकू से हमला किया गया था. इस हत्या में डीजीपी की पत्नी पल्लवी का हाथ बताया जा रहा है. पल्लवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का शव बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट में स्थित आवास में मिला. पुलिस ने बताया कि उनके शव पर चोट के निशान हैं, जिससे संदेह है कि उनकी हत्या की गई. साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे और उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी.
1 मार्च, 2015 को वह पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुए थे. जनवरी 2017 में सेवानिवृत हो गए थे. वह 1981 बैच के IPS अधिकारी थे. बताया जा रहा है कि उनका कई साल से अपनी पत्नी पल्लवी से मतभेद चल रहा था. पैसों के लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था.
यही वजह है कि इस चौंकाने वाली वारदात को लेकर पत्नी पल्लवी पर संदेह जताया जा रहा है. पुलिस ने पल्लवी को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई है. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश और पल्लवी के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 10 मेडल, 50 सर्टिफिकेट फिर भी नहीं मिल रही इंटर्नशिप... दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर ने लिंक्डइन पर बयां किया दर्द
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Karnataka ex DGP Om Prakash
कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश, पत्नी पर शक