Karnataka CM Siddaramaiah on Caste Survey: कर्नाटक में पिछले दिनों सियासी उठापटक अपने चरम पर है. लैंड स्कैम को लेकर विपक्ष की तरफ से राज्य के सीएम सिद्धारमैया को लगातार घेरा जा रहा है. इस बीच सीएम सिद्धारमैया की तरफ से जातिगतद सर्वे कराने की बात की गई है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि पिछड़े और वंचित तबके के लिए जातिगत सर्वे कराना बेहद जरूरी है. सिद्धारमैया ने दावा किया है कि वो सात महीने पहले जारी की गई इस सर्वे को कैबिनेट के सामने प्रस्तुत करेंगे. साथ ही इसको लेकर उन्होंने एक्शन लेने का भी दावा किया.

सीएम सिद्धारमैया ने जातिगत सर्वे को लेकर कही अपनी बात
दरअसल ये सारी बातें सीएम सिद्धारमैया ने मैसूर में मौजूद पिछड़ा वर्ग छात्रावास के एक इवेंट में कही. वो वहां पूर्व छात्र संघ की तरफ से किए जाने वाले इवेंट में शामिल होने आए थे. वहां मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'हम जिस तरह के सिस्टम से आते हैं, उसमें बदलाव की जरूरत है. हम इसके लेकर लगातार प्रयासरत हैं. हमारी सरकार की ओर से समाज में मौजूद शोषित तबके को चिन्हित करने के लिए जातिगत सर्वे करवाए गए हैं.' 

राष्ट्र राजनीति के केंद्र में आया जातिगत सर्वे
सीएम की ओर से इसको लेकर कहा गया कि 'हमें इसकी रिपोर्ट हाल में ही प्राप्त हुई है. मैं इसे कैबिनेट के सामने प्रस्तुत करूंगा, साथ ही इसे अमल में लाया जाएगा.' आपको बताते चलें कि हाल के दिनों में कांग्रेस की तरफ से लगातार जातिगत सर्वे की बात की जा रही है. राहुल गांधी की ओर से भी इसको लेकर कई बार मांग उठाए गए थे. बिहार में हुए जातिगत सर्वे के बाद से ये मुद्दा बड़े स्तर पर राष्ट्र राजनीति के केंद्र में आया है.


यह भी पढ़ें: Delhi Suicide Case: 4 बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी, दिल्ली में आत्महत्या का दर्दनाक केस 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
karnataka cm siddaramaiah claims caste survey report will present to cabinet next month
Short Title
Karnataka: 'अगले महीने कैबिनेट में पेश की जाएगी जातिगत सर्वे की रिपोर्ट', CM सिद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karnataka CM Siddaramaiah News
Date updated
Date published
Home Title

Karnataka: 'अगले महीने कैबिनेट में पेश की जाएगी जातिगत सर्वे की रिपोर्ट', CM सिद्धारमैया ने की बड़ी घोषणा

Word Count
338
Author Type
Author