डीएनए हिंदी: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार ने शनिवार को 24 मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इसी के साथ राज्य में पार्टी के सत्ता में आने के एक हफ्ते बाद मंत्रिमंडल के सभी 34 मंत्री पदों को भर दिया गया. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इन 24 मंत्रियों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन मंत्रियों में 23 विधायकों के अलावा एनएस बोसराजू शामिल हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर कांग्रेस आलाकमान ने सभी को हैरान कर दिया है.

बोसराजू न तो विधान परिषद और न ही विधानसभा के सदस्य हैं. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि विधानसभा एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य बोसराजू अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव हैं. रायचूर के रहने वाले बोसराजू एक प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. उनके नाम को कांग्रेस आलाकमान ने कल मंजूरी दी थी.’ इसी के साथ कर्नाटक सरकार में कुल 34 मंत्री हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- नई संसद विवाद: केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दर्ज हुई युद्ध भड़काने की शिकायत

अभी विभागों का नहीं हुआ बंटवारा
बता दें कि कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी थी. इस दौरान सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ 10 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. कर्नाटक के मंत्रिमंडल विस्तार से कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के संकेत दे दिए हैं. कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक कैबिनेट विस्तार में जातीय समीरकरण से लेकर क्षेत्रीय पसंद का पूरा ख्याल रखा है. 

वोक्कालिगा समुदाय से 4 मंत्री

  • पंचमशाली लिंगायत समुदाय से 2
  • अनुसूचित जनजाति से 2
  • अनुसूचित जाति (राइट) 1
  • अनुसूचित जाति (लेफ्ट) 1
  • अनुसूचित जाति भोवी समुदाय से 1
  • नामधारी रेड्डी समुदाय से 1
  • बनजिगा वीरशैव लिंगायत समुदाय से 1
  • ब्राह्मण समुदाय से 1 
  • रेड्डी लिंगायत समुदाय से 1
  • सदर लिंगायत समुदाय से 1
  • आदि बनजिगा लिंगायत समदुया से 1
  • मोगावीरा (पिछड़ा वर्ग) से 1
  • मुस्लिम समुदाय से 1
  • जैन समुदाय से 1
  • मराठा (पिछड़ा वर्ग) से 1
  • राजू (पिछड़ा वर्ग) से 1
  • एडिगा (पिछड़ा वर्ग) से 1
  • कुरुबा (पिछड़ा वर्ग) से 1 मंत्री बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- सामने आईं नए संसद भवन की तस्वीरें, कुछ यूं दिखेगा लोकतंत्र का नया मंदिर

इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
सिद्धारमैया सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं में एचके पाटिल, कृष्ण बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ. एचसी महादेवप्पा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडरे, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव, केएन राजन्ना, शरणबसप्पा दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल, रामप्पा बलप्पा तिम्मापुर, एसएस मल्लिकार्जुन, शिवराज संगप्पा तंगदागी, डॉ. शरण प्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, मंकुल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एन एस बोसेराजू, सुरेश बीएस, पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा, डॉ. एम सी सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं.

हालांकि, अभी तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. राज्य मंत्री केएच मनियप्पा का कहना है कि शनिवार शाम तक विभागों की घोषणा कर दी जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karnataka Cabinet Expansion Siddaramaiah govt oath ceremony 24 new ministers list congress dk shivakumar
Short Title
सिद्धारमैया कैबिनेट में शामिल हुए 24 नए मंत्री, कांग्रेस का जातीय समीकरण पर रहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karnataka Cabinet Expansion
Caption

Karnataka Cabinet Expansion

Date updated
Date published
Home Title

सिद्धारमैया कैबिनेट में शामिल हुए 24 नए मंत्री, कांग्रेस का जातीय समीकरण पर रहा पूरा फोकस