डीएनए हिंदी: कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अरविंद बेलाड (Arvind Bellad) आरक्षण पर अलग ही राग छेड़ दिया है. अरविंद बेलाड ने कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) से अपील की है कि राज्य में मुसलमानों और ईसाइयों को दिए गए आरक्षण को रद्द कर दिया जाए. इसी के साथ उन्होंने यह मांग भी की है कि पंचमसाली लिंगायतों (Panchamasali Lingayat) को आरक्षण कोटा दिया जाए. अरविंद ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित समुदायों के लिए आरक्षण बढ़ाने के कर्नाटक सरकार के कदम का स्वागत किया. धर्म आधारित आरक्षण के बहाने अरविंद बेलाड ने कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की.
अरविंद बेलाड ने कहा, 'कांग्रेस सरकार के इस फैसले से मुसलमानों को 2ए और 2बी दोनों कैटेगरी के तहत आरक्षण की सुविधा मिल रही है. इसे रद्द किया जाना चाहिए और आरक्षण की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे पंचमसाली लिंगायतों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. मैं दलित वर्गो द्वारा दशकों से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार को बधाई देता हूं.'
यह भी पढ़ें- भारत को सौंपा गया नीरव मोदी तो कर सकता है खुदकुशी, मुंबई की आर्थर जेल से लग रहा डर?
कई जातियों की ओर से हो रही है आरक्षण की मांग
दूसरी जातियों के आरक्षण की मांग का समर्थन करते हुए अरविंद बेलाड ने कहा, 'कई अन्य पिछड़े समुदाय आरक्षण की मांग कर रहे हैं. मराठा समुदाय 2ए श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहा है. गौड़ा लिंगायत, मल्ले गौडरू, दीक्षारू राज्यभर में पंचमसाली लिंगायत उप संप्रदाय के अंतर्गत आते हैं, वे आरक्षण की मांग कर रहे हैं. कूडू वोक्कालिगा समुदाय भी 2ए श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग कर रहा है. गंगा समुदाय, कुरुबा समुदाय भी विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं. यह समय इन मांगों को पूरा करने का है.'
उन्होंने सुझाव भी दिया है कि आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि एससी और एसटी के लिए किया गया था. उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में आरक्षण उन लोगों को दिया जाता है जो ओबीसी नहीं हैं. बेलाड ने कहा, 'हमारे संविधान के अनुसार धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं है. केवल जाति आधारित आरक्षण प्रणाली है. तब कांग्रेस सरकार ने 2बी श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण दिया है. इसी तरह 2ए श्रेणी के तहत कुछ मुसलमान भी आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. उन्हें भी श्रेणी 1 में आरक्षण मिलता है.'
यह भी पढ़ें- ED को मिली TMC विधायक माणिक की कस्टडी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने चप्पल दिखाकर कहा चोर
'ओबीसी के साथ हुआ है अन्याय'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'इसी तरह ओबीसी के साथ अन्याय हुआ है. इस अन्याय को ठीक करने का समय आ गया है. मुसलमानों को दिया गया आरक्षण वापस लिया जाना चाहिए. पंचमसाली लिंगायत के रूप में पिछड़े समुदायों को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए. मुझे सीएम पर भरोसा है कि वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे.' कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री बोम्मई इस संबंध में कोई बयान देते हैं, तब वह जवाब देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजेपी विधायक की मांग- कर्नाटक में खत्म करें मुसलमानों और ईसाइयों का आरक्षण