डीएनए हिंदी: कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु में छोड़े जाने के विरोध में कर्नाटक में राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है. कन्नड़ समर्थक संगठन विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह बंद शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. राज्य में इसका भारी असर देखने को मिल रहा है. लोग अपने कामकाज नहीं कर पा रहे हैं. यातायात प्रभावित होने की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बेंगलुरु में सबसे व्यस्त मानी जाने वाली सड़कें भी सुनसान पड़ी हैं.
कन्नड समर्थकों ने राजमार्गों और टोल नाकों को भी अवरूद्ध कर दिया है. प्रदर्शनकारी का एक गुट बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच गया. इसके मद्देजनर 44 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश में प्रदर्शनकारी
तमिलनाडु को पानी छोड़े जाने के विरोध में कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए कर्नाटक बंद की पृष्ठभूमि में हवाईअड्डे से उड़ानें बंद हो गईं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु से नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और समेत अन्य शहरों के ले जाने वाली सभी फ्लाइट को रोक दिया गया है. इस बीच कुछ प्रदर्शनकारी इंडिगो 7731 उड़ान की टिकट खरीदकर एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- Karnataka Bandh: कावेरी नदी जल को लेकर फिर बढ़ा विवाद, कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज, टैक्सी सब बंद
पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कावेरी के लिए विरोध प्रदर्शन, बंद के दौरान हिरासत में लिए गए या गिरफ्तार किए गए कन्नड़ कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने का आग्रह किया. कुमारस्वािमी ने कहा, “पूरे राज्य ने कर्नाटक बंद के आह्वान पर पूरे प्रदेश में लोगों का व्याकपक समर्थन मिल है. राज्य के हितों की बात आने पर सभी को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने तमिलनाडु का नाम लिए बिना कहा, राज्य की अखंडता और एकता पड़ोसी राज्यों के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए.'
कावेरी जल पर स्टैंड ले सरकार
पूर्व मुख्यरमंत्री ने कहा कि कन्नड़ लोगों की भावनाओं को कुचला नहीं जाना चाहिए. हम जद (एस) की ओर से बंद को पूरा समर्थन देते हैं. वर्तमान परिस्थितियों में कावेरी के लिए आंदोलन अपरिहार्य हो गया है. कर्नाटक में सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. कावेरी मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. तमिलनाडु में अच्छी बारिश हो रही है और बारिश की भविष्यवाणी भी सकारात्मक है. फिर भी झगड़ा पानी के लिए हो रहा है. कुमारस्वामी ने कहा, कर्नाटक में राज्य सरकार लोगों के लिए कोई स्टैंड नहीं ले रही है. आंदोलनकारियों ने कावेरी मुद्दे पर राज्य के पक्ष में नहीं बोलने के लिए कर्नाटक के 28 सांसदों के पुतले जलाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक बंद का भारी असर, सड़कें पड़ी सुनसान, 44 फ्लाइटें रद्द, पढ़ें पूरा अपडेट