डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के उत्तर बेंगलुरु क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया. जहां भारी भीड़ देखने को मिली. पीएम मोदी राज्य में अपनी तीसरी जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब पांच बजे बेलगावी जिले के कुडची पहुंचे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस चिंतित है क्योंकि उसके भ्रष्टाचार के सारे स्रोत बंद कर दिए गए. इसलिए वो बौखलाहट में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे लगा रहे हैं. कांग्रेस मोदी की कब्र खोदने में व्यस्त है, जबकि लोग कमल का खिलना सुनिश्चित कर रहे हैं.’ 

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ‘जहरीला सांप’ वाली टिप्पणी को लेकर पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और उसके नेता अब तक 91 बार अलग-अलग तरह से उन्हें अपमानित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उनके खिलाफ अपशब्द कह रही है क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के सभी स्रोत बंद कर दिए हैं. कांग्रेस पर कर्नाटक में लिंगायत समुदाय का भी अपमान करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि पार्टी ने बाबासाहेब आंबेडकर और वीर सावरकर को भी अपशब्द कहे हैं. कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद पहली बार प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि लोग उनकी गालियों का जवाब वोटों से देंगे. जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा.

ये भी पढ़ें- Defamation Case: गुजरात हाईकोर्ट 2 मई को सुना सकता है फैसला, राहुल गांधी की तरफ से दी गईं ये दलीलें

पीएम मोदी ने शनिवार को एक नया नारा ‘इ बारिया निरधारा, बहुमतदा बीजेपी सरकारा’ (इस बार का निर्णय, बहुमत की भाजपा सरकार) दिया और विश्वास जताया कि पूर्ण बहुमत हासिल करके पार्टी सत्ता बरकरार रखेगी. कांग्रेस आम आदमी के बारे में बात करने वाले, उनके (कांग्रेस के) भ्रष्टाचार को सामने लाने वाले और स्वार्थ की उनकी राजनीति पर वार करने वाले हर व्यक्ति से नफरत करती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कांग्रेस की नफरत गहरी होती जाती है. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने एक बार फिर मुझे अपशब्द कहना शुरू कर दिया है.’ 

ये भी पढ़ें- अंसारी ब्रदर्स पर कानूनी शिकंजा, मुख्तार को 10 साल और अफजाल को 4 साल की सजा, सांसदी भी जाना तय

कांग्रेस ने अब तक 91 बार मुझे अपशब्द कहा
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘किसी ने मेरे खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे इस तरह के अपशब्दों की सूची बनाई और मुझे भेजा. अभी तक कांग्रेस के लोग 91 बार अलग-अलग तरह से मुझे अपशब्द कह चुके हैं. अगर कांग्रेस ने अपशब्दों के इस शब्दकोष पर समय व्यर्थ करने के बजाय सुशासन और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर ध्यान दिया होता, तो उसकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती.’ गौरतलब है कि कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी. हालांकि, विवाद पैदा होने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ थी. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karnataka assembly elections PM Narendra Modi target on Congress mallikarjun kharge
Short Title
'मैंने भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद कर दिए, इसलिए मुझे गाली दे रहे': PM मोदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- Twitter/BJP)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- Twitter/BJP)

Date updated
Date published
Home Title

'मैंने भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद कर दिए, इसलिए मुझे दे रहे गाली', PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना