डीएनए हिंदी: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए चुनाव के बाद अब कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है. इस राज्य में कांग्रेस को काफी उम्मीद है. यही वजह है कि पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ने चाहती. इसी के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक रैली की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ होने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाएगा. इतना ही नहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं की.

राहुल गांधी ने दावा भी किया कि कर्नाटक के सभी लोगों का कहना है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार देश की ‘सबसे भ्रष्ट सरकार’ है और लोग भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह देश सबका है, 2-3 चुने हुए लोगों का नहीं है, अडानी जी का नहीं है. यह देश किसानों, गरीबों और मजदूरों का हैं. राहुल ने कहा कि कर्नाटक के युवाओं ने हमें कुछ संदेश दिया. पहला यह कि इस प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता, प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती. 

ये भी पढ़ें- Amritpal Singh पर NSA लगाने की तैयारी में पंजाब पुलिस, जानें क्या है ये और क्यों घबराते हैं इससे बदमाश

कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार
उन्होंने दावा किया कि यहां सब लोगों ने कहा कि कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है. यह 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार है. यहां कुछ भी काम करवाना है तो 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है. भाजपा के एक विधायक के बेटे को पकड़ा गया जिसके पास से आठ करोड़ रुपये बरामद हुए. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मैंने संसद में अडानी जी के बारे में भाषण दिया कि सारे उद्योग उनके हवाले किए जा रहे हैं. यही काम कर्नाटक में हो रहा है. चुने हुए लोगों जो भाजपा सरकार के मित्र हैं, पूरा फायदा दिया जाता है.’ राहुल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम किसानों से लेकर बेरोजगार युवाओं तक सभी के हित में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में लोगों की पिटाई की फर्जी खबरें चलाने का आरोप, जानिए कौन हैं यूट्यूबर मनीष कश्यप?

राहुल गांधी ने किए ये बड़े ऐलान

  • कांग्रेस सरकार बनने पर हर ग्रेजुएट युवा को 2 साल तक 3,000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
  • डिप्लोमाधारी युवाओं को 2 साल के लिए हर महीने 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे.
  • कांग्रेस की सरकार 10 लाख युवाओं को पांच साल के भीतर रोजगार देगी, ढाई लाख सरकारी रिक्तियों को भरा जाएगा.
  • महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए भी किए वादे.
  • कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया जा चुका है.

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोलीं
राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को एससी-एसटी आरक्षण को बढ़ाने वादा पूरा करना चाहिए. हम साथ चुनाव लड़ेंगे, सब मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करेगी क्योंकि भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इस यात्रा ने देश को भाईचारे का संदेश दिया है. लाखों लोगों ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोलीं. यही हमारा हिंदुस्तान है.’ बता दें कि इस महीने के अंत तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. मई के महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
karnataka assembly election Rahul Gandhi announcement 10 lakh jobs Rs 3000 every month unemployment allowance
Short Title
'10 लाख नौकरी, हर महीने 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता', कर्नाटक में राहुल का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi
Caption

Rahul Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

'10 लाख नौकरियां, हर महीने 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता', कर्नाटक में राहुल गांधी की 5 बड़ी घोषणाएं