डीएनए हिंदी: राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने एक बार फिर सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) की आलोचना की है. कपिल सिब्बल ने एक केस की सुनवाई के दौरान जजों की एक बेंच से कहा कि संस्था में लोगों का भरोसा धीरे-धीरे कम हो रहा है.
कानूनी मामलों को कवर करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच से कहा कि जिस चेयर पर आप बैठते हैं उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मेरे जैसे व्यक्ति को यह बेहद परेशान करता है जिसने कोर्ट के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है.
Election News: चुनाव लड़ने का हक संविधान से मिला मौलिक अधिकार नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा
धीरे-धीरे कम हो रहा है लोगों का कोर्ट में भरोसा
कपिल सिब्बल ने कहा कि कोर्ट में आने पर कई बार निर्णय हमारे खिलाफ होता है. हम लोग इसे स्वीकार करते हैं. मुझे सुना जाए, कानून बिना डर और पक्षपात के लागू किया जाए तो इस संस्था में लोगों का भरोसा बना रहेगा. यह बेहद महत्वपूर्ण है कि संस्था में हमारा विश्वास बना रहे जो धीरे-धीरे कम हो रहा है.
पहले भी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना कर चुके हैं कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने कहा था कि उन्हें कोर्ट से कोई उम्मीद नहीं बची है. कोर्ट भले ही कोई ऐतिहासिक फैसला सुना दे लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदलती है. वरिष्ठ अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया था कि संवेदनशील मामले केवल चुनिंदा जजों को ही सौंपे जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों कहा लोगों का संस्था पर भरोसा धीरे-धीरे हो रहा कम?