डीएनए हिंदी: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया है. योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के दिग्गज अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. 

सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट दिया है कि जो भी शहर का माहौल खराब कर रहे हों उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर नगर की हिंसा का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए.

Yogi Adityanath बोले- सावरकर की बात मान लेते तो नहीं होता देश का बंटवारा

क्यों कानपुर में भड़की है हिंसा?

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित 'अपमानजनक' टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को कानपुर नगर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंके जाने के बाद वहां कुछ इलाकों में हिंसा हुई.

Ram Mandir के गर्भगृह के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रखी पहली ईंट, देखें PHOTOS

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए. उन्होंने कानपुर नगर की घटना के संबंध में निर्देशित किया कि उपद्रवियों की पहचान की जाए और पुलिस तैनात की जाए.

सड़कों पर नहीं होंगे धार्मिक आयोजन, सीएम का स्पष्ट निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गैर-जरूरी बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाए. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि यह तय किया जाए कि सड़कों पर धार्मिक गतिविधियां न आयोजित हों.

Ram Mandir के गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे CM योगी आदित्यनाथ, जानिए कब तक तैयार हो जाएगा मंदिर

10 जून तक सभी सड़कों हों अतिक्रमणमुक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 10 जून तक सभी सड़कें अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए और अवैध टैम्पो स्टैंड हटा दिए जाएं. साथ ही बसों को भी उनके निर्धारित स्थान पर ही खड़ा कराया जाए. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kanpur Violence Yogi Adityanath Kanpur Stone Pelting up police communal tension
Short Title
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर CM Yogi सख्त, उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prophet Remarks Row Yogi government in action after violence, high level meeting convened at 6 pm
Caption

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर CM Yogi सख्त, उपद्रवियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट