उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कपल ने एकदम फिल्मी स्टाइल में लोगों से करोड़ों की ठगी की. कानपुर के इस कपल ने बुजुर्गों को 'इजरायल की एक टाइम मशीन' से उन्हें जवान बनाने का दावा करके दर्जनों लोगों से 35 करोड़ लूटकर फरार हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 'राजीव कुमार दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे ने एक थैरेपी सेंटर खोला था. ये कपल दावा करता था कि इन्होंने इजरायल से एक मशीन मंगाई है जिसे ये लोग 'टाइम मशीन' कहते थे. ये मशीन 60 साल के इंसान को 25 साल का बना देती है. ये दंपति दावा करता था कि वे बुजुर्गों को 'ऑक्सीजन थैरेपी' देकर उन्हें जवान बना देंगे.'
बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा
दंपति किराये के मकान में रहता था. इस कपल ने लोगों को झांसा दिया कि प्रदूषण की वजह से बूढ़ हो रहे हैं और इसके लिए उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी लेनी चाहिए. इससे कुछ ही महीनों में उनकी रंगत बदल जाएगी. वे बूढ़े से जवान हो जाएंगे.
लोगों को देते थे लुभावने ऑफर
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि इस दंपति ने 10 सेशल के लिए 6 हजार रुपये का ऑफर और तीन साल के लिए 90 हजार का रिवॉर्ड सिस्टम की व्यवस्था कर रखी थी.
यह भी पढ़ें - UP: Kanpur में फिर मिला रेलवे ट्रैक पर Cylinder, GRP और RPF की जांच जारी
जब मामला हुआ दर्ज
रेणु सिंह नाम की एक महिला जो इस ठगी का शिकार हुई, ने मामला दर्ज कराया. महिला का आरोप है कि दंपति ने उससे 10.75 लाख रुपये ठगे हैं. उसने यह भी बताया कि हजारों लोगों से 35 करोड़ रुपये तक की ठगी हो चुकी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठगी करने वाले कपल को ढूंढ़ रही है. पुलिस को संदेह है कि ये दंपति विदेश फरार हो गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kanpur News: 'बूढ़े हो जाएंगें जवान, इजरायल से मंगाई मशीन...', ऐसे ही प्रचार करके करोड़ों लूटे, 'बंटी-बबली' बना कपल फरार