डीएनए हिंदी: कानपुर में पिछले दो हफ्ते से वायरल बुखार (Kanpur Viral Fever Case) के केस बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं. ऐसे में औरेया के एक दंपती के दो बच्चों की मौत के बाद जब डेढ़ साल के तीसरे बच्चे की भी मौत हो गई तो पिता को इस पर यकीन ही नहीं हुआ. बहुत देर तक वह बच्चे को मुंह से सांस देने की कोशिश करते रहे. वहां मौजूद लोगों की आंखें इस दृश्य को देखकर भर गई. डेढ़ साल के बेटे आदित्य को खोने की खबर सुनकर मां निढ़ाल होकर बेहोश ही हो गई. दूसरी ओर पिता को इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा था और वह बार-बार इस उम्मीद में बेटे को मुंह से सांस दे रहे थे कि अचानक उसमें जीवन की हरकत होगी. सोशल मीडिया पर भी यह खबर पढ़कर लोगों का दिल भर गया है.
बताया जा रहा है कि परिवार ने बुधवार को ही कानपुर के अस्पताल में अपने तीसरे बच्चे आदित्य को हाईग्रेड फीवर के बाद भर्ती कराया था. पहले ही अपने दो बच्चे खो चुके परिवार को भगवान और डॉक्टरों से चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. बच्चे की मौत की खबर सुनकर मां सोनी और दादी लक्ष्मी बालरोग अस्पताल के बाहर बेहोश हो गईं. इस परिवार के लिए पहाड़ से ज्यादा मुश्किल वक्त आ गया है और पूरा परिवार गम से बेहाल है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के वीडियो शेयर करने वाले सावधान! कानूनी कार्रवाई करेगी राज्य सरकार
पिता की आस टूटी तो फफककर रो पड़ा
पिता संतोष अपने दो बच्चे खोने के बाद किसी तरह से डेढ़ साल के आदित्य को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर लेना चाहते थे. जब काफी देर तक मुंह से ऑक्सीजन देने के बाद भी बच्चे के शरीर में हलचल नहीं हुई, तो वह फफककर जमीन पर रोने लगे. आसपास के लोगों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की. मृतक बच्चे के परिवार ने बताया कि बुखार के बाद 17 महीने के आदित्य की हालत बिगड़ गई थी. पहलेउसे शास्त्रीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन बच्चे की हालत गंभीर बताकर हैलट भेज दिया गया. हालांकि, डॉक्टर पूरी कोशिश के बाद भी बच्चे को नहीं बचा पाए.
यह भी पढ़ें: ये मुस्लिम परिवार 3 पीढ़ियों से करता है रामलीला का आयोजन, जानें कैसे शुरुआत
कानपुर में चिकनगुनिया और वायरल फीवर के मरीज बढ़े
कानपुर के अस्पतालों में वायरल फीवर और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. हैलट समेत शहर के कई सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसके अलावा, बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज भी आ रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, हैलट अस्पताल में ही ओपीडी में 600 के करीब मरीज बुखार और चिकनगुनिया के आए हैं. खास तौर पर बच्चों को हाई फीवर की वजह से काफी परेशान होना पड़ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बच्चे की मौत का नहीं हुआ यकीन तो पिता मुंह से देने लगा सांस, दिल तोड़ देगी ये कहानी