उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से डिजिटल अरेस्ट का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मदरसे में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. लोगों को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का शिकार बना ये ठग लाखों रुपये का चूना लगाते थे. दिखावे के लिए ये मदरसे में कुछ यतीम बच्चों को शिक्षा देने का भी काम करते थे. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जावेद और उसके दो साथियों को अरेस्ट किया है. हालांकि, पुलिस की धर-पकड़ देर शाम के वक्त हुई थी और अंधेरे का फायदा उठाकर गैंग के दो लोग भागने में कामयाब हो गए.

मदरसे में ही खोल लिया था फर्जी कॉल सेंटर
कानपुर पुलिस ने इस केस के बारे में बताया कि डिजिटल ठगी की कुछ शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस शुरू किया और कुछ सुराग मिले थे. इस घटना में मुख्य आरोपी जावेद को अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपी ने यतीम बच्चों को पढ़ाने के नाम पर मदरसा खोल रखा था, लेकिन यहां कॉल सेंटर का सेटअप बना रखा था. पुलिस अब पता कर रही है कि गैंग ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और इस गैंग के लोग सिर्फ शहर तक सीमित हैं या दूसरे शहरों में भी गैंग एक्टिव है. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली समेत यूपी-बिहार वाले हो जाएं सावधान, बारिश तो रुक गई पर अब होगी गलन वाली ठंड


अय्याशी में उड़ाते थे ठगी से मिला सारा पैसा 
कानपुर पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सारा पैसा गैंग के मेंबर अपनी मौज-मस्ती और अय्याशी पर उड़ाया है. पुलिस ने आरोपी जावेद से पूछताछ की तो पता चला कि वह मदरसा कसीमुल उलूम फाउंडेशन का संचालन करता था. इस फाउंडेशन के नाम पर डिजिटल ठगी का गोरखधंधा चल रहा था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग ने 32.50 लाख रुपये तक की ठगी की है. 


यह भी पढ़ें: नए साल पर करनी है मौज तो पढ़ लें Delhi Traffic Police की एडवाइजरी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kanpur cyber fraud in madrasa became a den call center digital arrest case in uttar Pradesh
Short Title
मदरसे में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, ठगी की कमाई से अय्याशी करने का हुआ पर्दाफाश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

मदरसे में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, ठगी की कमाई से अय्याशी करने का हुआ पर्दाफाश
 

Word Count
360
Author Type
Author