डीएनए हिंदी: उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder Case) की कट्टरपंथियों द्वारा की गई हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. हत्या (Udaipur Murder Case) की संवेदनशीलता और कट्टरपंथी सोच को देखते हुए केंद्र सरकार ने केस की जांच NIA को दी थी. वहीं अब NIA की चार्जशीट में पाकिस्तान के कनेक्शन का शक सही निकला है. NIA का कहना है कि इस हत्याकांड में कराची के दो लोगों की भी भूमिका है क्योंकि वे इंटरनेट के जरिए हत्या करने वालों से जुड़े थे. मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद और गौस थे.

बता दें कि जयपुर की विशेष अदालत को पेश चार्जशीट में NIA ने स्पेशल कोर्ट को बताया कि कन्हैयालाल की हत्या पूरी तरह आतंकी वारदात थी, जो देशभर में डर फैलाने के लिए की गई थी. इस केस NIA ने उदयपुर के नौ आरोपितों के अलावा पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाले दो लोगों को भी आरोपित बनाया है. हालांकि अभी वह एनआईए की पकड़ से बाहर हैं. 

चीन से पहले 91 देशों में मिल चुका है तबाही फैलाने वाला BF.7 वेरिएंट, 2 साल पहले मिला था पहला केस

गौरतलब है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी आरोपितों का कन्हैयालाल की हत्या में क्या रोल रहा? लेकिन यह कहा गया है कि ये आरोपित इंटरनेट मीडिया पर कई ग्रुप के एडमिन थे और भड़काऊ मैसेज भेजते थे. इन्हीं ग्रुपों में कन्हैयालाल हत्याकांड के अन्य नौ आरोपित भी जुड़े हुए थे.

सेना की गाड़ी सिक्किम में गहरी खाई में गिरी, 16 जवान शहीद, 4 घायल

जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपित आतंकी मॉड्यूल पर काम करते थे. ये सभी कट्टरपंथी तब्लीगी समाज से जुड़े होकर भारत समेत दुनिया भर में आने वाले आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/मैसेज से प्रेरित थे. आपको बता दें कि मोहम्मद गौस एवं रियाज मोहम्मद ने वारदात को खौफनाक तरीके से अंजाम देने के लिए चाकुओं और अन्य हथियारों की व्यवस्था की थी. इसके बाद कन्हैयालाल की हत्या की साजिश रची गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kanhaiyalal Murder Case udaipur nia chargesheet pakistan karachi connection 2 suspects
Short Title
उदयपुर हत्याकांड में NIA ने किया 'पाक कनेक्शन' का खुलासा, चार्जशीट में कराची के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kanhaiyalal Murder Case udaipur nia chargesheet pakistan karachi connection 2 suspects
Date updated
Date published
Home Title

उदयपुर हत्याकांड में NIA ने किया 'पाक कनेक्शन' का खुलासा, चार्जशीट में कराची के दो लोगों का नाम