डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली के कंझावाला में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. स्थानीय लोग पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता (AAP Workers) दिल्ली के उप-राज्यपाल वी के सक्सेना के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी की. सुल्तानपुरी में थाने का घेराव कर रहे लोगों के गुस्से का सामना AAP विधायक राखी बिरला (Rakhi Birla AAP) को भी करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने राखी बिरला की गाड़ी पर हमला कर दिया. उधर, दिल्ली की स्थानीय अदालत ने सभी आरोपियों को तीन दिन की रिमांड में भेज दिया है.
पुलिस ने बताया था कि इन लोगों को गाड़ी के नंबर के जरिए ट्रेस किया गया और गिरफ्तारी हुई. आरोपियों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला की लड़की उनकी गाड़ी के नीचे फंस गई थी. अब दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पांचों आरोपियों- मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इसी मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें- कंझावला केस: हत्या और एक्सीडेंट में उलझी सुल्तानपुरी की हॉरर मिस्ट्री, परिवार, गवाह और पुलिस कन्फ्यूज!
#WATCH | AAP workers gather outside the residence of Delhi LG Vinai Saxena regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kilometres by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/HaDSK8b3ld
— ANI (@ANI) January 2, 2023
LG के घर के बाहर पहुंचे AAP कार्यकर्ता
मामले में राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली की पुलिस उप-राज्यपाल के अंतर्गत आती है. ऐसे में सत्ताधारी AAP के कार्यकर्ता उप-राज्यपाल वी के सक्सेना के सरकारी आवास पर पहुंचे और उनका इस्तीफा मांगने लगे. AAP कार्यकर्ताओं ने "LG साहब इस्तीफा दो" और "जंगल राज" जैसे नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें- सुल्तानपुरी में कार से रौंदी गई लड़की, CCTV फुटेज में कैद वारदात, देखें VIDEO
मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह सुल्तानपुरी थाने का घेराव कर दिया. लोगों का साथ देने AAP विधायक राखी बिरला पहुंचीं तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा और लोगों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. हालांकि, विरोध के बावजूद राखी बिरला लोगों के साथ बैठीं. उन्होंने कहा, "लोगों को मुझ पर गुस्सा आए या मेरी गाड़ी पर उससे फर्क नहीं पड़ता. फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए."
आपको बता दें कि दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावाला में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को कार सवार लोगों ने स्कूटी से जा रही लड़की को टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद लड़की कार में फंसकर कई किलोमीटर तक घिसटती रही और उसकी मौत हो गए. पुलिस ने दुर्घटना और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंझावाला कांड पर उबली दिल्ली, LG के घर के बाहर घेराव, AAP विधायक की गाड़ी तोड़ी