डीएनए हिंदी: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत ने अपनी सख्त आपत्ति इस मामले में दर्ज कराई है. विदेश मंत्रालय की ओर से पहली बार प्रतिक्रिया दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने मीडिया को बताया कि ओटावा में भारत ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया जारी की है. भारत के विरोध के बाद टोरंटो फिल्म फेस्टिवल से पोस्टर हटा लिया गया है. कार्यक्रम के आयोजकों ने माफी भी मांग ली है. 

Arindam Bagchi ने कहा, आयोजकों ने मांगी माफी 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ओटावा में हमारे उच्चायोग ने बयान दिए हैं. हमने अपनी आपत्ति कार्यक्रम आयोजकों को जताई थी जिसक बाद पोस्टर हटा लिया गया है. कार्यक्रम के आयोजकों ने भी अपने बयान जारी कर माफी मांग ली है.

बता दें कि पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ भोपाल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एफआईआर भी दर्ज की गई है. विदेश मंत्रालय ने एफआईआर दर्ज किए जाने के सवालों पर कहा कि यह विदेश मंत्रालय का मुद्दा नहीं है. 

यह भी पढ़ें: काली पोस्टर पर महुआ मोइत्रा बोलीं- 'मेरी नजर में देवी काली मांसाहार करती हैं और शराब भी पीती हैं'

Leena Manimekalai की नई पोस्ट पर भी मचा विवाद 
फिल्म की डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर विरोध के बाद सफाई देते हुए कहा था कि उनकी फिल्म में देवी का अपमान नहीं किया गया है. उनकी फिल्म एक नए नजरिए को पेश करती है. लीना ने अपने सोशल मीडिया पर कमेंट के विकल्प को भी प्रतिबंधित कर दिया था. 

हालांकि, गुरुवार को उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है. फोटो में  शिव और पार्वती बने मंचीय कलाकार सिगरेट पी रहे हैं. उनकी इस पोस्ट का भी काफी विवाद हो रहा है. लीना का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और वह चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. 

यह भी पढ़ें: Kaali Poster Row: Anupam Kher ने यूं याद दिलाया काली मां का श्राप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kaali poster row mea spokesperson arindam bagchi issues official statement
Short Title
Kaali Poster Row: काली पोस्टर विवाद पर विदेश मंत्रालय ने दी पहली प्रतिक्रिया, जा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरिंदम बागची ने दी प्रतिक्रिया
Caption

अरिंदम बागची ने दी प्रतिक्रिया

Date updated
Date published
Home Title

काली पोस्टर विवाद पर विदेश मंत्रालय ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा