डीएनए हिंदीः काली फिल्म के पोस्टर (Kaali Poster Controversy) को लेकर मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने एक और ट्वीट किया है. इसमें 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इसके बाद मामला और गर्माता जा रहा है. अब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) लीना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रहे हैं. वह इस मामले में ट्विटर को भी एक पत्र लिखेंगे.  

क्या है मामला 
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इसमें एक पोस्टर में मां काली सिगरेट पीते नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उनके एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा दिखाया गया है. पोस्टर सामने आने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. लोगों ने लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करने की भी मांग की. लीला के खिलाफ यूपी और दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज की गई है.  

ये भी पढ़ेंः Kaali Controversy: महुआ मोइत्रा बोलीं- "भारत में नहीं रहना चाहती...", BJP को दिया बड़ा चैलेंज 

कौन है फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई
लीना मणिमेकलाई मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है. लीना ने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री 'महात्मा' के साथ ही थी. इसमें वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थी. लीना का खास झुकाव दलित, महिलाओं, ग्रामीण और LGBTQ समुदाय से जुड़ी समस्याओं की ओर है और इन पर ही वह शॉर्ट मूवीज और डॉक्यूमेंट्री बनाती हैं. ऐक्टर के तौर पर लीना ने 4 शॉर्ट फिल्मों 'चेल्लम्मा', 'लव लॉस्ट', 'द वाइट कैट' और 'सेनगडल द डेड सी' में काम किया है. 

ये भी पढ़ेंः क्या है मुंबई का मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट? आरे कॉलोनी में शिफ्ट करने को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Kaali Poster Controversy Narottam Mishra will write to Center for lookout notice against Leena Manimekalai
Short Title
डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर कसेगा शिकंजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Leena Manimekalai
Date updated
Date published
Home Title

डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर कसेगा शिकंजा, लुकआउट नोटिस के लिए केन्द्र को पत्र लिखेंगे नरोत्तम मिश्रा