डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh News- मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) का क्रिकेटर बनना एक भाजपा कार्यकर्ता को भारी पड़ गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बल्ले से ऐसा करारा शॉट लगाया कि गेंद सीधे भाजपा कार्यकर्ता के सिर में जा लगी और वह गंभीर घायल हो गया. आनन-फानन में उसे केंद्रीय मंत्री की गाड़ी से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बाद में ज्योतिरादित्य ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल कार्यकर्ता विकास मिश्रा का हालचाल पूछा.
#Rewa: सिंधिया के बल्ले से निकली गेंद से बीजेपी कार्यकर्ता घायल, सिंधिया ने अस्पताल पहुंच कर जाना कार्यकर्ता का हालचाल#MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia #Cricket pic.twitter.com/2F0D1Xsxyo
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 15, 2023
रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आए थे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर रीवा में एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का शिलान्यास करने आए थे. हवाई पट्टी का शिलान्यास करने के बाद वे इटौरा में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की तरफ से बनाए गए माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण गए. वहां लोकार्पण के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनसे बल्ले से शॉट खेलने के लिए कहा. सिंधिया मैदान के बीच में बैट लेकर पहुंच गए तो उनके चारों तरफ कार्यकर्ताओं व अन्य मेहमानों की भीड़ जुट गई.
Local BJP worker Vikas Mishra hurt on forehead while trying to catch the ball hit by union minister Jyotiraditya Scindia in Rewa district of MP. After inaugurating cricket stadium in Itaura (Rewa) showcased his batting skills. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/S2VJQd4yKJ
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) February 15, 2023
पढ़ें- Yamuna Expressway पर फिर बदल गई है Speed Limit, जानिए अब किस रफ्तार से चला पाएंगे कार
कैच पकड़ने की कोशिश कर रहा था घायल कार्यकर्ता
सिंधिया ने तीन-चार गेंद पर जोरदार शॉट लगाए. इसी दौरान एक गेंद पर उन्होंने हवा में उछालकर शॉट मारा, जिसे कैच करने की कोशिश भाजपा दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष विकास मिश्रा करने लगे. विकास गेंद की लाइन को सही तरीके से आंक नहीं सके और वह सीधे उनके सिर में जा लगी. गेंद सिर में लगते ही बेहद तेजी से खून बहने लगा. इसके बाद विकास को तत्काल सिंधिया की कार में बैठाकर संजय गांधी स्मृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में सिंधिया भी अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल-चाल पूछा. इस दौरान उन्होंने विकास के भाई व अन्य परिवार वालों से भी मुलाकात की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jyotiraditya Scindia ने थामा बल्ला, मारा ऐसा गजब शॉट, फूट गया भाजपा कार्यकर्ता का सिर