डीएनए हिंदी: MLA Gwalior Pradyuman Singh Tomar- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने दो महीने से मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Madhya Pradesh Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) को फिर से चप्पल पहनने के लिए राजी कर लिया है. ग्वालियर से विधायक तोमर ने दो महीने पहले तब तक नंगे पैर घूमने की शपथ ली थी, जब तक उनके विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत नहीं हो जाती. ग्वालियर राजघराने के वारिस सिंधिया ने तोमर को अपनी यह शपथ तोड़ने के लिए रविवार को उस समय मना लिया, जब वे ग्वालियर पहुंचे हुए थे. राजा होने के बावजूद सिंधिया का तोमर को चप्पल पहनने में मदद करना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का सबब बन गया है.
पढ़ें- BSSC Paper Leak केस में दरोगा के बेटे निकले मास्टरमाइंड, EOU की टीम ने ऐसे लगाया आरोपियों का पता
20 अक्टूबर से नंगे पैर घूम रहे थे तोमर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नंगे पैर घूमने की शपथ 20 अक्टूबर को अपने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण करने के बाद ली थी. उनके क्षेत्र की सड़कें बेहद खराब हालत में हैं और वे सरकार में होने के बावजूद यहां मरम्मत नहीं करा पाने के कारण विपक्षी दलों से लेकर आम जनता तक के निशाने पर थे. निरीक्षण के दौरान जब आम जनता ने उन्हें खराब सड़कों के लिए ताने कसे तो उन्होंने सड़कों को ठीक कराने तक नंगे पर रहने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से वे नंगे पैर ही सभी जगह घूम रहे थे.
पढ़ें- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में कराया गया भर्ती
सिंधिया ने कार्यक्रम में मंगाई चप्पल, अपने हाथ से पहनाई
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को एक प्रोग्राम के दौरान जब तोमर को नंगे पांव देखा तो उन्होंने एक जोड़ी चप्पल मंगाई. इसके बाद उन्होंने तोमर को चप्पल पहनने के लिए कहा. तोमर चप्पल पहनने के लिए मान गए तो सिंधिया ने अपने हाथ से उनके पैर में सभी के सामने चप्पल पहनाई. हालांकि इस दौरान तोमर पीछे हटते रहे और उन्हें चप्पल पहनाने से रोकते रहे. तोमर ने खुद चप्पल पहनने की बात कही, लेकिन सिंधिया नहीं माने और उन्हें अपने हाथ से ही चप्पल पहनाई. सिंधिया के इस काम की सभी लोगों ने तारीफ की है. तोमर ने भी इसके बाद सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान आदि के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
#WATCH | Union minister Jyotiraditya Scindia yesterday offered a pair of slippers to Madhya Pradesh Minister Pradyumna Singh Tomar who had forsaken wearing slippers seeking completion of road construction works in Gwalior constituency pic.twitter.com/Wb8wEU9uxP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 26, 2022
अब क्षेत्र में सड़कों की हो गई है मरम्मत
तोमर के नंगे पैर घूमने की शपथ लेने पर राज्य सरकार को भी विपक्षी दलों के ताने सहने पड़े थे. इस कारण इन दो महीनों के दौरान ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत कराई गई. रविवार को तोमर ने सिंधिया के आग्रह पर फिर से चप्पल पहनी. इस दौरान उन्होंने सड़कों की मरम्मत कराने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan), ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को शुक्रिया भी कहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं ग्वालियर के महाराज, फिर भी पहनाई इस बुजुर्ग मंत्री को हाथ से चप्पल, देखें VIDEO