कैशकांड को लेकर विवादों में आए दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा शुक्रवार (28 मार्च) को जांच कमेटी के सामने पेश होंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईकोर्ट की 3 सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो नकदी मामले में जस्टिस वर्मा से सवाल पूछे जाएंगे कि उनके घर पर इतनी भारी मात्रा में नकदी कहां से आया था. वह घटना वाली रात कहां थे, उन्हें कब इसके मारे में जानकारी मिली.

वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस के 8 कर्मियों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. उन्हें फॉरेंसिक विभाग को भेज गया है. सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत तुगलक रोड थाना प्रभारी, जांच अधिकारी हवलदार रूपचंद, उप निरीक्षक रजनीश, मोबाइल बाइक गश्त पर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों और तीन पीसीआर कर्मियों के मोबाइल की जांच की जा रही है.

जांच अधिकारी अब यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि जब जस्टिस वर्मा के घर आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची तो क्या इन मोबाइल फोन से कोई वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. सूत्र ने बताया कि अगर कोई वीडियो बनाया गया था, तो जांचकर्ता इसकी जांच करेंगे कि क्या उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ की गई. दिल्ली पुलिस ने इन सभी अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं.

2 घंटे पुलिस टीम ने की थी जांच
 डीसीपी (नई दिल्ली) देवेश महला के नेतृत्व में एक दल ने बुधवार को जस्टिस वर्मा के घर पर जांच करने पहुंची थी और कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की. डीसीपी, एक एसीपी और अन्य अधिकारियों सहित 6 सदस्यों वाला पुलिस दल बुधवार दोपहर करीब 1.50 बजे न्यायमूर्ति वर्मा के 30, तुगलक रोड स्थित आवास पहुंचा और करीब दो घंटे बाद वहां से निकला.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Justice Yashwant Verma will be questioned by investigation committee tomorrow phones of 8 policemen have been confiscated
Short Title
जस्टिस यशवंत वर्मा से कल जांच कमेटी करेगी पूछताछ, 8 पुलिसकर्मियों के फोन जब्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justice Yashwant Verma
Caption

Justice Yashwant Verma

Date updated
Date published
Home Title

Yashwant Verma Case: जस्टिस यशवंत वर्मा से आज जांच कमेटी करेगी पूछताछ, 8 पुलिसकर्मियों के फोन जब्त

Word Count
307
Author Type
Author