वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर विचार विमर्श करने के लिए संसद की संयुक्त समिति (JPC) गठित कर दी गई. जेपीसी के लिए 31 सदस्यों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें प्रियंका गांधी, बांसुरी स्वराज और अनुराग ठाकुर का नाम भी शामिल है. कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पीपी चौधरी करेंगे. एक देश एक चुनाव कराए जाने के प्रावधान का बिल मंगलवार को लोकसभा पेश किया गया था. जहां इसे JPC के पास भेज दिया गया.
जेपीसी समिति में 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे. प्रियंका गांधी के अलावा इस सूची में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, समाजवादी पार्टी के धम्रेंद्र यादव, बीजेपी से पीपी चौधरी, बांसुरी स्वराज, अनुराग ठाकुर, संबित पात्रा, विष्णु दत्त शर्मा, परषोत्तमभाई रूपाला, डॉ. सीएम रमेश का नाम शामिल है.
वहीं, डीएमके से टी.एम. सेल्वागणपति, टीडीपी से जीएम हरीश बालयोगी, NCP- शरद गुट से सुप्रिया सुले, आरएलडी से चंदन चौहान और जनसेना पार्टी से बालाशोवरी वल्लभनेनी का नाम है.
जानकारी के मुताबिक, अधिकतर दलों ने सरकार को अपनी तरफ के सदस्यों के नामों से अवगत करा दिया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समिति के सदस्यों और प्रमुख के नामों पर अंतिम निर्णय लेंगे.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को लोकसभा में पुर:स्थापित करने के लिए रखा, जिनका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया. विधेयक पेश किए जाने के पक्ष में 263 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े. इसके बाद मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के उपरांत ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को भी पेश किया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए JPC गठित, प्रियंका-बांसुरी समेत इन नेताओं का नाम